Shimla : (Himachal weather Update) भीषण गर्मी से जूझ रहे पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में आसमान से राहत बरसेगी। अगले एक सप्ताह तक प्रदेश में बारिश होने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। एक जून यानि शनिवार से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसके चलते अगले छह दिन तक प्रदेश के अधिकांश इलाकों में बारिश होगी। इस दौरान कुछ ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी भी हो सकती है।
मौसम विभाग ने छह जून तक प्रदेश के कई इलाकों में अंधड़ और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार एक जून को पूरे प्रदेश में मौसम खराब रहेगा और मैदानी व मध्य पर्वतीय इलाकों में बारिश और ऊंचे इलाकों में बर्फबारी होगी।
4 से 6 जून तक छाए रहने बादल
दो और तीन जून को मैदानी इलाकों को छोड़कर शेष हिस्सों में मौसम का मिजाज खराब रहेगा। पूरे प्रदेश में 4, 5 और 6 जून तक बादल छाए रहने के आसार हैं। इस दौरान मैदानी इलाकों में अच्छी बारिश और पहाड़ों पर बर्फबारी देखने को मिल सकती है। एक जून से छह जून तक प्रदेश के कई इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफान चलने का येलो अलर्ट रहेगा। मौसम विभाग शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अगले छह दिनों तक प्रदेश में बारिश, ओलावृष्टि, अंधड़ और बर्फबारी की संभावना है। उन्होंने बताया कि चार से छह जून तक कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़ें-बिभव कुमार की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई टली, कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला
इससे तापमान में गिरावट आएगी और प्रदेश के मैदानी इलाकों में लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि अगले छह दिनों तक किन्नौर, लाहौल स्पीति, शिमला, मंडी, कुल्लू और चंबा के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी देखने को मिल सकती है। इस बीच, पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कुछ ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई। लाहौल-स्पीति और किन्नौर में हल्की बर्फबारी दर्ज की गई, जिससे पहाड़ी इलाकों में मौसम सुहाना हो गया है। उधर, प्रदेश के मैदानी इलाकों में चिलचिलाती धूप से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है।
इन जिलों में रहा भीषण गर्म का प्रकोप
कल सात जिलों मंडी, सिरमौर, बिलासपुर, हमीरपुर, ऊना, सोलन और कांगड़ा में भीषण गर्मी का प्रकोप रहा। भीषण गर्मी के चलते सिरमौर, ऊना और हमीरपुर जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। पिछले एक पखवाड़े से मैदानी इलाकों में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया जा रहा है। ऊना और नेरी में अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)