गोरखपुरः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath) ने रविवार की सुबह गोरखपुर प्रवास (Gorakhpur stay) के दौरान गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) में आयोजित जनता दर्शन (Janta Darshan) में लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। अपनी समस्याएं लेकर आए लोगों से मित्रवत तरीके से बात करते हुए उन्होंने कहा, “चिंता मत कीजिए, सरकार सभी की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। हर पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर सुनिश्चित कार्रवाई कर समस्या का समाधान किया जाएगा।” जनता दर्शन में मुख्यमंत्री ने पास में मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे हर पीड़ित व्यक्ति की समस्या पर संवेदनशील होकर ध्यान दें और उसका समयबद्ध व पारदर्शी तरीके से समाधान कराएं।
सभी को दिलाया भरोसा
बरसात की संभावना के चलते गोरखनाथ मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में जनता दर्शन का आयोजन किया गया था। इस दौरान मुख्यमंत्री ने चार सौ लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को उनके समाधान के निर्देश दिए। जनता दर्शन में महिलाओं की संख्या अधिक थी। मुख्यमंत्री खुद कुर्सियों पर बैठे लोगों के पास पहुंचे। उन्होंने एक-एक कर सभी की समस्याएं सुनीं और उन्हें भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का जल्द ही समाधान किया जाएगा। कुछ मामलों पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे यह भी पता करें कि यदि किसी पीड़ित व्यक्ति को शासन-प्रशासन का सहयोग नहीं मिला है तो ऐसा क्यों और किन कारणों से हुआ।
आयुष्मान कार्ड बनाने पर दिया जोर
हर पीड़ित की तत्काल मदद की जाए। जनता दर्शन में कुछ लोग इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार लेकर आए थे। मुख्यमंत्री ने उनसे कहा कि इलाज में पैसे की कमी आड़े नहीं आएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इलाज के लिए अस्पताल के एस्टीमेट की प्रक्रिया जल्द पूरी कर शासन को भेजें। मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से इलाज के लिए पर्याप्त धनराशि दी जाएगी। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि हर पात्र व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बनाया जाए, ताकि उन्हें इलाज के लिए परेशान न होना पड़े। जनता दर्शन में कुछ महिलाएं अपने बच्चों को लेकर आई थीं। मुख्यमंत्री ने बच्चों को दुलार कर आशीर्वाद दिया। उनकी पढ़ाई के बारे में पूछा और उन्हें चॉकलेट भेंट कर खूब पढ़ने के लिए प्रेरित किया। गौरतलब है कि गोरखनाथ मंदिर में प्रवास के दौरान रविवार की सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दिनचर्या परंपरागत रही।
यह भी पढ़ेंः-मत्स्य पालन के लिए योगी सरकार ने उठाया बड़ा कदम, ऐसे पा सकते हैं योजना का लाभ
मंदिर में गुरु गोरखनाथ के दर्शन-पूजन और अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि स्थल पर मत्था टेकने के बाद सीएम योगी गोशाला पहुंचे। उन्होंने वहां कुछ समय बिताया। गोशाला में उन्होंने गायों को खूब दुलारा और अपने हाथों से उन्हें गुड़ खिलाया। गोसेवा के बाद मंदिर परिसर का दौरा करते हुए मुख्यमंत्री ने अपने परिवार के साथ आए बच्चों से भी मुलाकात की और उनके साथ फोटो खिंचवाई।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)