Wednesday, January 15, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डMP Rain Update : भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, इन जिलों में...

MP Rain Update : भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, इन जिलों में अलर्ट जारी

MP Rain Update: मध्य प्रदेश में बीते 10 दिनों से भारी बारिश के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हर तरफ जलभराव होने से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसकी वजह से फसलों को भी काफी नुकसान हो रहा है।

भारी बारिश के किसान परेशान 

राज्य के अलग-अलग हिस्सों में पिछले सात दिनों से कहीं रुक-रुक कर तो कहीं मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है। बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं। निचली बस्तियों में पानी भर रहा है। पानी भरने से खेत तालाबों जैसे नजर आने लगे हैं। किसानों को फसल चौपट होने का खतरा सताने लगा है।

बता दें, भोपाल में 50 प्रतिशत से भी ज्यादा बारिश हो चुकी है। रविवार को भी झमाझम बारिश का दौर जारी है। राज्य के ज्यादातर इलाकों का यही हाल है। राज्य में जारी बारिश के कारण बरगी, इंदिरा सागर, कलियासोत, कोलार, तवा बांध, भदभदा सहित तमाम बांध पानी से भर गये है।

बारिश के कारण हो रहे हादसे 

जल निकासी के लिए इन बांधों के एक से लेकर आठ गेट तक खोले गए हैं। इससे नदियों का जलस्तर भी तेजी से बढ़ा है। बारिश के कारण हादसे भी हो रहे हैं। रीवा जिले के गढ़ गांव में स्कूल की दीवार गिरने से चार बच्चों की मौत हो गई। वहीं नरसिंहपुर के साईं खेड़ा विकासखंड के रामपुर में कच्चा मकान गिरने से एक परिवार के दो सदस्यों की मौत हुई है।

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

भारी बारिश की वजह से प्रदेश भर में हर तरफ लोग हादसे का शिकार हो रहे है। वहीं मौसम विभाग ने भी अगले 24 घंटों के लिए राज्य के इन हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

  • विदिशा
  • रायसेन
  • अशोकनगर
  • शिवपुरी
  • श्योपुर
  • सिंगरौली
  • अनूपपुर
  • डिंडोरी
  • कटनी
  • दमोह
  • सागर
  • छतरपुर
  • टीकमगढ़

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें