Bigg Boss OTT-3: सीरियल एक्टर व मॉडल Sana Maqbool ने रैपर नेजी को मात देकर बिग बॉस ओटीटी 3 का ताज अपने नाम कर लिया है। बता दें, शो की शुरुआत 21 जून से हुई थी वहीं बीते 2 अगस्त को शो का फिनाले हुआ जिसमें सना ने सारे खिलाड़ियों को पछाड़कर जीत हासिल की।
रैपर नेगी ने कही ये बात
वहीं रनर-अप रहे नेजी ने अपने भविष्य को लेकर खुलकर बात की और कहा कि, अब वह पीछे मुड़कर नहीं देखेंगे। दरअसल, सना मकबूल के जीतने पर रैपर ने कहा “उसकी जीत मुझे अपनी जीत जैसी लगती है। मैंने अपना सब कुछ दिया और दर्शकों ने मुझे बहुत प्यार दिया। मैं अपनी दवाओं के सेवन के कारण थोड़ा सुस्त था, लेकिन इस मुकाम तक पहुंचना मेरे लिए जीत जैसा लगता है।”
सना की जीत से खुश हुए नेजी
इसके साथ ही नेजी ने आगे कहा, “मैं इस जर्नी को अपने लाइफ में पॉजिटिव ग्रोथ की ओर एक कदम के रूप में देखता हूं। लोगों ने मुझे बहुत प्यार किया। उन्हें मेरा रियल साइड पता चला। अब, पीछे मुड़कर नहीं देखना है। मैं बाहर थोड़ा निराश था, लेकिन घर के अंदर, मुझे सभी से बहुत प्यार मिला। अब, मैं बाहर धूम मचाने जा रहा हूं।” अपने शांत स्वभाव के बारे में बात करते हुए, रैपर ने कहा, “मेरे परिवार ने मुझे सिखाया है कि, गुस्सा इंसानियत का सबसे बड़ा दुश्मन है। मैं सभी को बताना चाहता हूं कि गुस्सा करने से कुछ भी ठीक नहीं होता। व्यक्ति को शांत रहना सीखना चाहिए।”
सना को मिली 25 लाख की प्राइज मनी
बता दें, टॉप 5 में Sana Maqbool, कृतिका मलिक, साई केतन राव, नेजी और रणवीर शौरी शामिल थे। फिनाले में सबसे पहले कृतिका मलिक बाहर हुईं और इसके बाद साई केतन राव को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। रणवीर शौरी, जिनके जीत के सबसे ज्यादा चांसेस लग रहे थे लेकिन वो भी टॉप 2 से बाहर हो गए। जिसके बाद इन सभी को पछाड़ते हुए आखिर में सना मकबूल ने चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम की और 25 लाख रुपए की प्राइज मनी हासिल की।