CBSE CTET Result 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 31 जुलाई को सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) जुलाई 2024 के नतीजे जारी कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं। साथ ही परिणाम भी डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीदवारों को CBSE CTET परिणाम 2024 डाउनलोड करने के लिए अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण संख्या या रोल नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा।
उम्मीदवारों को पास होने के चाहिए इतने अंक
बता दें कि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा CTET के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए, सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को कुल मिलाकर करीब 60% अंक प्राप्त करने चाहिए, जो 150 में से 90 अंकों के बराबर है। अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और विकलांग व्यक्ति (PWD) जैसे आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए, न्यूनतम 55% अंक आवश्यक हैं, जो 150 में से 82 अंकों के बराबर है।
ये भी पढ़ेंः- NEET Paper Leak Case: CBI ने तीन और आरोपियों को किया गिरफ्तार, खुलेंगे कई राज
CTET Result 2024 : 7 जुलाई को हुई थी परीक्षा
गौरतलब है कि CBSE CTET जुलाई सत्र की परीक्षा 7 जुलाई, 2024 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। CTET जुलाई परीक्षा देश भर के 136 शहरों में स्थित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी – पेपर-2 सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और पेपर-1 दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक। सीटीईटी रिजल्ट के साथ ही फाइनल आंसर की भी जारी कर दी गई है। इसकी प्रोविजनल आंसर की 24 जुलाई को जारी की गई थी, जिस पर आपत्ति दर्ज कराने का समय 27 जुलाई तक था।