अलीगढ़ः उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ (Aligarh) में कंटेनर और कार की हुई सीधी टक्कर में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, साथ ही इस भीषण हादसे में पांच लोग घायल हो गए। खैर थाना पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराते हुए राहत कार्य शुरू कर दिया है।
हादसे में पांच की मौत पांच घायल
जानकारी के अनुसार खैर क्षेत्र में पलवल रोड के पास स्थित अनाज मंडी के सामने बुधवार आधी रात को भीषण हादसे का मंजर सामने आया है। यहां सवारियों से भरी एक ईको कार सीधे कंटेनर से टकरा गई। हादसे में कार चकनाचूर हो गई और चीख-पुकार मच गई। इस दर्दनाक हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा पांच अन्य लोगों की हालत गंभीर है। इस घटना की जानकारी राहगीरों ने खैर थाना पुलिस को दी।
यह भी पढ़ेंः-Greater Noida : तेज बारिश से गिरी दीवार, दो लोगों की दबकर मौत
कार को काटकर निकाले गए शव
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया गया। किसी तरह पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। जहां उनका उपचार चल रहा है। घटना के संबंध में खैर क्षेत्राधिकारी राजीव द्विवेदी ने बताया कि हादसे के बाद कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। कार को काटकर शवों को बाहर निकाला जा सका। शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है। कार की नंबर प्लेट के आधार पर पता चला है कि सभी लोग पीलीभीत के रहने वाले हैं। शिनाख्त के लिए पीलीभीत पुलिस से मदद मांगी गई है। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात सामान्य कराया गया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)