Wednesday, January 1, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशराहुल गांधी द्वारा सिली चप्पल हुई बेशकीमती, रामचेत को मिला चुका है...

राहुल गांधी द्वारा सिली चप्पल हुई बेशकीमती, रामचेत को मिला चुका है इतने लाख रुपये का ऑफर

लखनऊः सुल्तानपुर के सदर तहसील के ढेसरुआ गांव के रहने वाले मोची रामचेत (Mochi Ramchet) अब किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मिलने के बाद मोची रामचेत की जिंदगी पूरी तरह बदल गई है। गरीबी में मुश्किल से घर चला पा रहे रामचेत के घर अब बड़े-बड़े लोगों का आना जाना लगा हुआ। कई VIP फोन उनका हालचाल पूछ रहे हैं।

दरअसल उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से लौटते समय राहुल गांधी ने जिस रामचेत मोची की दुकान पर चप्पल सिली थी, अब उस चप्पल को खरीदने के लिए बोलियां लगाई जा रही हैं। कोई इस चप्पल की हजारों रुपये की बोली लगा रहा है, तो कोई 2 लाख रुपये तक देने को तैयार है।

हालांकि रामचेत मोची ने ठान लिया है कि वह इस चप्पल को बेचेंगे नहीं बल्कि उसे फ्रेम करवाकर अपनी दुकान में रखेगा। इतना ही नहीं रामचेत मोची ने राहुल गांधी द्वारा मरम्मत की गई चप्पलों को उनके मूल मालिक को लौटाने से इनकार कर दिया है और कहा कि वह उन्हें बेहतर और महंगी चप्पलें खरीदकर देंगे, लेकिन उन्हें यह चप्पल नहीं देंगे।

ये भी पढ़ेंः- ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं Hina Khan ने मुंडवाया सिर, टोपी पहनकर शेयर किया वीडियो

चप्पल के 2 लाख रुपये तक मिल चुका है ऑफर

बता दें कि 26 जुलाई को सुल्तानपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट में पेशी के बाद राहुल गांधी अचानक रामचेत की दुकान पर पहुंच गए थे। यहां राहुल गांधी ने रामचेत से आधे घंटे तक बातचीत की। इस दौरान राहुल गांधी ने एक टूटी हुई चप्पल सिली और एक जूता भी चिपकाकर ठीक किया था। इतना ही नहीं सुल्तानपुर से लौटने के अगले ही दिन राहुल गांधी ने रामचेत के लिए एक इलेक्ट्रिक जूता सिलाई मशीन भी भेजी। साथ ही फोन कर उनका हाल भी जाना था।

अब रामचेत (Mochi Ramchet) ने दावा किया है कि राहुल गांधी द्वारा सिले हुए चप्पल खरीदने के लिए ऑफर की बाढ़ आ गई है। लोग राहुल गांधी की सिले हुए चप्पल-जूते खरीदना चाहते हैं। रामचेत को एक जोड़ी चप्पल के लिए दो लाख रुपये तक का ऑफर मिल चुका है। रामचेत ने कहा है कि उन्होंने सभी ऑफर ठुकरा दिए हैं। रामचेत उन चप्पलों को फ्रेम कराकर जीवन भर स्मृति चिन्ह की तरह अपने पास रखना चाहते हैं।

चप्पल की मुंहमांगी कीमत देने को तैयार

दरअसल राहुल गांधी के मिलने के बाद रामचेत अब अमेठी में एक सेलिब्रिटी बन गए हैं। दूर-दूर से लोग रामचेत की दुकान पर राहुल गांधी द्वारा सिलाए गए चप्पल-जूते देखने आते हैं। रामचेत मोची का कहना है कि पिछले दो-तीन दिनों से उन्हें अनजान लोगों के फोन आ रहे हैं। फोन करने वाले उनसे राहुल गांधी द्वारा सिली गई चप्पलें बेचने को कह रहे हैं और कह रहे हैं कि जो भी कीमत मांगोगे, दे देंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें