Wednesday, January 15, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडUttrakhand Rain : अगले दो दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट, मौसम...

Uttrakhand Rain : अगले दो दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

Uttrakhand Rain: उत्तराखंड में इन दिनों भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। लगातार बारिश की वजह से कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है। भारी बारिश के चलते भूस्खलन की घटनाएं हो रही हैं और  ज्यादातर हिस्सों में पानी भर जाने से लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

मौसम विभाग ने दी जानकारी 

जानकारी देते हुए मौसम विभाग ने बताया कि, आने वाले दो-तीन दिन राज्य के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। देहरादून, पौड़ी, टिहरी और नैनीताल जिलों में शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित किया गया है। मौसम विभाग ने हिदायत के तौर पर आम जनता को बेहद सतर्कता बरतने की सलाह दी है। साथ ही आवागमन पर विशेष सावधानी बरतने की अपील की है। इसके साथ ही मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि, अगले दो-तीन दिन अच्छी बारिश होगी। हरिद्वार सहित सभी मैदानी क्षेत्रों में जलभराव होगा। जो लोग निचले इलाकों में रहते हैं, उन्हें विशेष सावधान रहने की जरूरत है। दिन में धूप निकलेगी, लेकिन रात में भारी बारिश होगी।

रात के समय में अलर्ट रहने की चेतावनी 

विभाग ने कहा है कि, लोगों को खासतौर पर रात में सतर्क रहने की जरूरत है। निचले इलाके में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है। विभाग का कहना है कि, पूरे प्रदेश में भूस्खलन की घटनाएं भी बढ़ेंगी। इसलिए नरम मिट्टी के इलाके में रहने वाले लोगों को विशेषतौर पर सावधान रहें।

ये भी पढ़ें: Bihar news: शादी का झांसा देकर बनाया अश्लील वीडियो, फिर सोशल मीडिया पर किया वायरल

बारिश के चलते प्रशासन अलर्ट मोड पर  

भारी बारिश को देखते हुए पूरे प्रदेश का प्रशासन अलर्ट मोड में है, खासकर निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को विशेष अभियान के तहत जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा देहरादून, पौड़ी, टिहरी और नैनीताल जिलों के सभी शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित किया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें