Monday, December 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमनोरंजनफिल्म 'ब्लैकआउट' का नया गाना रिलीज, गुस्से में गोलियां चलाते दिखे विक्रांत...

फिल्म ‘ब्लैकआउट’ का नया गाना रिलीज, गुस्से में गोलियां चलाते दिखे विक्रांत मैसी

Mumbai : अभिनेता Vikrant Massey इस वक्त अपकमिंग कॉमेडी-थ्रिलर Film ‘Blackout’ को लेकर सुर्खियों में हैं उनकी ये फिल्म जल्द ही OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। मेकर्स ने मंगलवार को फिल्म से ‘क्या हुआ’ नामक एक सॉन्ग रिलीज किया। 2 मिनट, 39 सेकंड के इस गाने में विक्रांत काफी परेशान और गुस्से में नजर आ रहे हैं वो गाने में गोलियां चलाते देखे जा रहे है। बता दें, इस गाने में सुनील ग्रोवर, मौनी रॉय और अनंत जोशी भी दिखाई दिए।

सोशल मीडिया पर शेयर किया गाना

सोशल मीडिया पर गाना शेयर करते हुए Vikrant Massey  ने कैप्शन में लिखा, “फिल्म का नया हिट गाना ‘क्या हुआ’ रिलीज हो गया है…क्या आपने इसे सुना…” गाने के बोल और इसमें आवाज विशाल मिश्रा ने दी है। साथ ही सिंगर विशाल मिश्रा ने इस गाने को लेकर कहा कि, “‘क्या हुआ’ एक शानदार ट्रैक है, यह ‘ब्लैकआउट’ की कहानी को दिखाता है। मैंने म्यूजिक और लिरिक्स के जरिए किरदारों की जिंदगी में चल रही उथल-पुथल को जाहिर किया है। मुझे उम्मीद है कि, दर्शकों को यह गाना पसंद आएगा।

बता दें, इस फिल्म में विक्रांत एक क्राइम रिपोर्टर की भूमिका में दिखाई देंगे हैं। हाइवे पर चलते वक्त उनकी कार एक्सीडेंट का शिकार हो जाती है। वहां देखा जाता है कि, कार में काफी कैश और सोना पड़ा हुआ है।

ये भी पढ़ें: Film Mr and Mrs Mahi: फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ ने मचाया जबरदस्त धमाल, चार दिन में कमाए 19 करोड़ 

फिल्म का डायरेक्शन देवांग शशिन भावसार ने किया है वहीं करण सोनावणे और सौरभ घाडगे भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। जियो स्टूडियो के तहत ज्योति देशपांडे और 11:11 प्रोडक्शंस के तहत नीरज कोठारी द्वारा निर्मित, Film ‘Blackout’ ‘ सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि OTT platform Jio Cinema पर 7 जून को रिलीज होगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें