Sunday, December 29, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डHaryana: हाईटेंशन तार से टकराया कांवड़ियो से भरा कैंटर, एक मौत, कई...

Haryana: हाईटेंशन तार से टकराया कांवड़ियो से भरा कैंटर, एक मौत, कई गंभीर

फरीदाबादः जिले के तिगांव से सटे नवादा में डाक कांवड़ ले जाने की तैयारियों के दौरान रविवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। कांवड़ियों का वाहन कैंटर हाईटेंशन तार से टकरा गया। जिससे कैंटर पर सवार 14 कांवड़ियों को करंट लग गया। हादसे में एक कांवड़िये की मौत हो गई, जबकि कई कांवड़ियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक की पहचान नितिन (20) पुत्र आजाद के रूप में हुई है।

14 कांवड़िए बुरी तरह झुलसे

नितिन के पड़ोसी जयप्रकाश ने बताया कि गांव के करीब 14 कांवड़िये डाक कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार जाने की तैयारी कर रहे थे। जिसके चलते उन्होंने एक कैंटर बुक कराया था। कांवड़िये आज सुबह बल्लभगढ़ से डीजे के साथ कैंटर सजाकर तिगांव आ रहे थे। इन कांवड़ियों को आज शाम हरिद्वार के लिए निकलना था। जयप्रकाश ने बताया कि जैसे ही उनका कैंटर तिगांव के पास नवादा में शिवा कॉलेज के पास पहुंचा। तभी उनका कैंटर 11 हजार हाई वोल्टेज बिजली की तार की चपेट में आ गया और उस पर बैठे करीब 14 कांवड़िये बुरी तरह झुलस गए। कई तो कैंटर से नीचे भी गिर गए। आनन-फानन में सभी को तिगांव के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में नितिन की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसके परिजनों को उसे बड़े अस्पताल ले जाने को कहा। इसके बाद नितिन के परिजन उसे फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ेंः-दिल्ली के एक इंस्टीट्यूट में जलभराव से IAS के 3 स्टूडेंट्स की मौत, भाजपा ने AAP को ठहराया जिम्मेदार

बिजली विभाग पर लगा आरोप

जयप्रकाश ने बताया कि नितिन तीन भाई-बहन थे, जिसमें नितिन घर में सबसे छोटा था। वह पढ़ाई छोड़कर मजदूरी करता था। उन्होंने बताया कि सभी कांवड़ियों को आज हरिद्वार पहुंचना था और 2 तारीख को शिवरात्रि के दिन उन्हें वापस लौटना था। इस हादसे के बाद पूरे गांव में गम का माहौल है। जयप्रकाश ने बताया कि बिजली की तारें काफी नीचे थीं। गांव के सरपंच ने इसकी शिकायत विभाग को की थी, लेकिन बिजली विभाग की लापरवाही के कारण इन तारों को ऊपर नहीं किया गया और यह हादसा हो गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें