Tuesday, January 7, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशकुमारी सैलजा ने कहा- सिपाही भर्ती से पिछड़ों और अनुसूचित को बाहर...

कुमारी सैलजा ने कहा- सिपाही भर्ती से पिछड़ों और अनुसूचित को बाहर करने की रची जा साजिश

सिरसाः सिरसा लोकसभा सांसद कुमारी सैलजा (Kumari Selja) ने कहा कि पिछड़ों व अनुसूचित जातियों के हितों की रक्षा का ढिंढोरा पीटने वाली भाजपा की प्रदेश सरकार की कथनी और करनी में बहुत अंतर है। भाजपा सरकार पिछड़ों, ईडब्ल्यूएस व अनुसूचित जातियों से नफरत करती है, इसलिए इनके अभ्यर्थियों को हरियाणा पुलिस की कांस्टेबल भर्ती से बाहर रखने की साजिश रची जा रही है।

जानबूझकर बताई जा रहीं कमियां

किसी की हाइट कम मापी जा रही है, तो किसी के सर्टिफिकेट को पुराना बताकर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग योग्यता होने के बावजूद अभ्यर्थियों को आरक्षण का लाभ देने से इंकार कर रहा है। मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा सरकार जानबूझकर साजिश के तहत पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए चल रही शारीरिक मापतौल परीक्षा (पीएमटी) प्रक्रिया में अभ्यर्थियों की हाइट मापने में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं कर रही है।

बिना वजह ही किया जा रहा परेशान

बीसीए और अनुसूचित जाति के कई अभ्यर्थियों ने 2022 के मुकाबले 2024 में ऊंचाई मापने में अनियमितता का आरोप लगाया है। जिसमें कई अभ्यर्थियों की ऊंचाई वर्ष 2022 में मापी गई ऊंचाई के मुकाबले 2024 में दी जाने वाली शारीरिक माप परीक्षा में कम दिखाई जा रही है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विभिन्न मीडिया रिपोर्ट में कई अभ्यर्थियों ने सबूत के तौर पर 2022 और 2024 के ऊंचाई माप प्रमाण पत्र भी पेश किए हैं।

यह भी पढ़ेंः-Municipal Corporation Recruitment Case: CBI की चार्जशीट हुआ बड़ा खुलासा

वहीं दूसरी ओर पुलिस कांस्टेबल भर्ती में ओबीसी और ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों के खिलाफ साजिश भी रची जा रही है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ओबीसी और ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों को पुराना बताकर उन्हें आरक्षण देने से इनकार कर दिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें