Thursday, December 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशबाराबंकी में बाढ़ ने मचाई तबाही! ग्रामीणों को नहीं मिल रहीं स्वास्थ्य...

बाराबंकी में बाढ़ ने मचाई तबाही! ग्रामीणों को नहीं मिल रहीं स्वास्थ्य सेवाएं

Barabanki Flood Update : जनपद की रामनगर तहसील सूरतगंज ब्लॉक के बाढ़ इलाकों के गांवों में स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल है। यहां सिर्फ बांध तक ही विभाग का कैंप लगाया जाता है ताकि जिले से आने जाने वाले अफसरों की निगाह यहां तक पहुंचे और बाहर से देखने में सब कुछ बेहतर दिखे। लेकिन असल में हकीकत कुछ और ही है।

ग्रामीणों को नहीं मिल रहीं दवाएं

दरअसल, गांवों के अंदर स्वास्थ्य विभाग निष्क्रिय है। वहां के लोगों को दवाओं की जरूरत हैं। लेकिन बारिश के चलते बाराबंकी से गुजरने वाली सरयू नदी में उफान आ गया था जिसकी वजह से आस-पास रहने वाले लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। लेकिन अब जलस्तर कम होने के बाद लोगों को बाढ़ की समस्या से राहत है।

Barabanki Flood Update: बाढ़ से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित  

बता दें, पर्वतपुर, बिझला, बेहटा तबस्सेपुर, तिवारी पुरवा, नई बस्ती, और बल्लोपुर सहित बाँध के अंदर बसे कई गांवों व पुरवों में स्वास्थ्य टीमें सक्रिय नहीं है जिससे गांव में रहने वाले लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ नहीं मिल रहा था। हेतमापुर बांध पर टीम दिखती है जो आस-पास की पंचायतों के लोगों को दवा देती है मगर गांव के अंदर दवाएं नही पहुंचाती है। वहीं इस पूरे मामले में अधीक्षक का कहना है कि, डॉक्टर कम है इसलिए बांध पर कैंप लगाया गया है, लेकिन गांवों में भी दवाएं पहुंचाने की कोशिश की जा रही है इसके साथ ही ग्राम प्रधानों को भी ब्लीचिंग छिड़काव के निर्देश दिए गये है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें