Wednesday, January 15, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीAgnipath Scheme पर खुलकर बोले पीएम मोदी, बताया क्या है इस योजना...

Agnipath Scheme पर खुलकर बोले पीएम मोदी, बताया क्या है इस योजना का लक्ष्य?

करगिलः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शुक्रवार को पाकिस्तान को चेतावनी दी कि उसके नापाक मंसूबे कामयाब नहीं होंगे क्योंकि हमारे जवान पूरी ताकत से आतंकवाद (Terrorism) को कुचलने के लिए ऑपरेशन चला रहे हैं। कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) हमें याद दिलाता है कि हमारे देश के लिए दिए गए बलिदान अमर हैं और उन्हें हमेशा याद किया जाता है। पीएम ने 25वें कारगिल विजय दिवस के अवसर पर लद्दाख के द्रास (Drass in Ladakh) में कारगिल युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की।

Agnipath Scheme पर खुलकर रखा अपना पक्ष

प्रधानमंत्री ने कहा कि साढ़े 3 दशक के बाद पहली बार श्रीनगर (Srinagar) में ताजिया जुलूस निकाला गया। धरती का हमारा स्वर्ग तेजी से शांति और सद्भाव की ओर बढ़ रहा है। अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि इसका लक्ष्य सेना को युवा बनाना और सेना को निरंतर युद्ध के लिए फिट रखना है। उन्होंने कहा कि सेना में बड़े सुधारों की लंबे समय से मांग हो रही थी। देश दशकों से रक्षा क्षेत्र (Defence Sector) में बड़े सुधारों की जरूरत महसूस कर रहा था। सेना वर्षों से इसकी मांग कर रही थी लेकिन दुर्भाग्य से इसे पहले पर्याप्त महत्व नहीं दिया गया। अग्निपथ योजना भी सेना में किए गए जरूरी सुधारों का एक उदाहरण है।

 

उन्होंने कहा कि दशकों से सेना को युवा बनाने पर संसद और कई समितियों में चर्चा होती रही है। उन्होंने कहा कि भारत में सैनिकों की औसत आयु वैश्विक औसत से अधिक होना वर्षों से चिंता का विषय रहा है और अग्निपथ ने इस मामले को सुलझाया है। भारतीय सैनिकों (indian soldiers) की औसत आयु वैश्विक औसत से अधिक होना चिंता का विषय रहा है। इसीलिए यह मुद्दा वर्षों से कई समितियों में भी उठता रहा है। हालांकि देश की सुरक्षा से जुड़ी इस चुनौती को सुलझाने की इच्छाशक्ति पहले नहीं दिखाई गई। अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के जरिए देश ने इस चिंता का समाधान किया है।

यह भी पढ़ेंः-CM Yogi ने कहा- दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा भारत

शिंकुन ला सुरंग परियोजना का शुभारंभ

इस बीच प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअल माध्यम से शिंकुन ला सुरंग परियोजना (Shinkun La Tunnel Project) का पहला धमाका किया। यह सुरंग लद्दाख को हर मौसम में संपर्क प्रदान करेगी। इस परियोजना में निमू-पदुम-दारचा मार्ग (Nimu-Padum-Darcha Road) पर लगभग 15,800 फीट की ऊंचाई पर 4.1 किलोमीटर लंबी ट्विन-ट्यूब सुरंग (Twin-tube tunnel) का निर्माण किया जाएगा। इससे लेह को हर मौसम में संपर्क प्रदान किया जा सकेगा। यह दुनिया की सबसे ऊंची सुरंग ( highest tunnel in the world) होगी। शिंकुन ला सुरंग न केवल हमारे सशस्त्र बलों और उपकरणों की तेज और कुशल आवाजाही सुनिश्चित करेगी, बल्कि लद्दाख में आर्थिक और सामाजिक विकास को भी बढ़ावा देगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें