Monday, January 6, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमनोरंजनकैंसर से लड़ रही Hina Khan ने बॉयफ्रेंड रॉकी को बताया ताकत,...

कैंसर से लड़ रही Hina Khan ने बॉयफ्रेंड रॉकी को बताया ताकत, शेयर की फोटो

Hina Khan: एक्ट्रेस हिना खान इस वक्त ब्रेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज से गुजर रही है। इस बीमारी की जंग में उनकी फैमिली से लेकर फैंस भी उनको काफी सपोर्ट कर रहे है। वहीं इस दौरान उनके ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल भी उनका खास ख्याल रखते नजर आ रहे है।

Hina Khan ने बॉयफ्रेंड रॉकी के साथ शेयर की फोटो 

हिना खान ने हाल ही में इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ मिरर सेल्फी शेयर की। फोटो में कपल एक फैशन आउटलेट के अंदर नजर आ रहे है, और दोनों ने ब्लैक कलर की टीशर्ट पहनी हुई है। वहीं इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि, ” आप बेस्ट है अल्लाह आपको हमेशा खुश रखे। मेरी ताकत।”

बता दें, इससे पहले, रॉकी ने भी हिना के लिए इंस्टा पोस्ट शेयर किया था। 14 जुलाई को किए पोस्ट में रॉकी ने हिना की दो तस्वीरें शेयर की और प्यार भरे नोट में लिखा, ”जब तुम मुस्कुराती हो तो रोशनी तेज हो जाती है। खुश होती हो, तो जिंदगी समझ आती है। जब साथ होती हो, तो मैं ज्यादा जीता हूं। तुम्हारे साथ से ज्यादा कुछ मायने नहीं रखता।”

ये भी पढ़ें: Film Golmaal 5: रोहित शेट्टी ने ‘गोलमाल 5’ को लेकर दिया बड़ा अपडेट

रॉकी पेशे से एक राइटर हैं और फिल्म निर्माण की दुनिया में किस्मत अजमा रहे है, उन्होंने हिना खान के साथ हीरो फिल्म्स के नाम से अपनी प्रोडक्शन कंपनी भी खोली है। बता दें, हिना खान ने साल 2009 में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से छोटे पर्दे पर डेब्यू किया था। इसमें उन्होंने अक्षरा का किरदार निभाया, जो घर-घर में काफी पसंद किया गया। इसके बाद उन्होंने कई हिट शोज् किये।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें