Wednesday, January 15, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeमनोरंजनFilm Bad Newz ने मचाया धमाल, चार दिनों में की 33.2 करोड़...

Film Bad Newz ने मचाया धमाल, चार दिनों में की 33.2 करोड़ की कमाई

Film Bad News Day 4 Collection: विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘बैड न्यूज’ 19 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही जबरदस्त कमाई की थी। बता दें, इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया वहीं अब बैड न्यूज की चौथे दिन की कमाई सामने आ गई है।

चौथे दिन की इतने करोड़ की कमाई

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक विक्की कौशल स्टारर ‘बैड न्यूज’ ने पहले दिन 8.3 करोड़ की कमाई की है। शनिवार को फिल्म ने 10.25 करोड़ का कलेक्शन किया है। वहीं तीसरे दिन यानी रविवार को फिल्म ‘बैड न्यूज’ ने 11.15 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया। हालांकि, मल्टी-स्टारर फिल्म सोमवार के टेस्ट में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी। ‘बैड न्यूज’ ने चौथे दिन सिर्फ 3.5 करोड़ की कमाई की। लेकिन अब तक इस फिल्म ने कुल 33.2 करोड़ की कमाई कर ली है।

विक्की की पिछली फिल्मों की बात करें तो आदित्य धर निर्देशित ‘उरी’ ने वीकेंड पर 35.73 करोड़ का कलेक्शन किया था, जबकि, मेघना गुलजार की फिल्म ‘राजी’ ने 32.94 करोड़ का कलेक्शन किया था। इसके मुकाबले ‘बैड न्यूज’ की वीकेंड की कमाई महज 29.5 करोड़ है। तो वहीं चौथे दिन के अंत तक फिल्म का कुल कलेक्शन 33.2 करोड़ हो गया है। अब आने वाले दिनों में ये देखना अहम होगा कि, ‘बैड न्यूज’ बॉक्स ऑफिस पर सफल होती है या नहीं।

ये भी पढ़ें: Sonia Bansal Hospitalized : अस्पताल में भर्ती हुईं ‘बिग बॉस 17’ फेम सोनिया बंसल, दर्द से तड़पती वीडियो वायरल

बता दें, विक्की कौशल जल्द ही लक्ष्मण उतेकर की फिल्म छावा में नजर आएंगे। इसके अलावा चर्चा है कि, विक्की रणबीर और आलिया के साथ संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म में अहम भूमिका निभाएंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें