Sunday, November 17, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशModi 3.0 Cabinet: तीसरी बार PM पद की शपथ लेने से पहले...

Modi 3.0 Cabinet: तीसरी बार PM पद की शपथ लेने से पहले राजघाट पहुंचे नरेंद्र मोदी, बापू को दी श्रद्धांजलि

Modi 3.0 Cabinet, New Delhi : नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। शाम 7:15 बजे राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उन्हें पद की शपथ दिलाएंगी। वहीं लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे नरेंद्र मोदी ने शपथ ग्रहण समारोह से पहले राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद वे पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि स्थल ‘सदैव अटल’ पर भी गए और उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय युद्ध स्मारक जाकर शहीद जवानों को भी श्रद्धांजलि दी।

शपथ ग्रहण में खड़गे में भी होंगे शामिल

बता दें कि नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उनके साथ ही आज बीजेपी के कई नेता और सहयोगी दलों के सांसद भी मंत्री पद की शपथ लेंगे। बताया जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी आज शाम होने वाले प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। हालांकि, शनिवार तक कहा जा रहा था कि कांग्रेस को शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण नहीं मिला है।

ये भी पढ़ेंः- मुख्यमंत्री की मंत्रियों को नसीहत, फील्ड में जाकर सुनें जनता की समस्याएं

Modi 3.0 Cabinet: शपथ ग्रहण के लिए सांसदों को फोन आने शुरु

गौरतलब है कि शपथ ग्रहण के लिए सांसदों को फोन आने लगे हैं। जीतन राम मांझी, जयंत चौधरी और अनुप्रिया पटेल को फोन किया गया है। सूत्रों के मुताबिक इनके मंत्री बनने की संभावना है। नितिन गडकरी, सुदेश महतो, राजनाथ सिंह, प्रहलाद जोशी,एचडी कुमारस्वामी,जयंत चौधरी, राम मोहन नायडू और पी चंद्रशेखर को फोन किया गया है। रात करीब 9 बजे प्रधानमंत्री आवास पर बैठक हुई और देर रात अमित शाह ने गठबंधन दलों के नेताओं को फोन कर मंत्री बनने की जानकारी दी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें