Saturday, December 28, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डBad News Collection Day 1: पहले दिन ही फिल्म ने मचाया धमाल,...

Bad News Collection Day 1: पहले दिन ही फिल्म ने मचाया धमाल, बॉक्स ऑफिस पर किया इतने करोड़ की कमाई

Bad News Collection Day 1: विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘बैड न्यूज’ कल 19 जुलाई को पूरे भारत में रिलीज हो गई। ‘बैड न्यूज’ इस साल की सबसे ज्यादा चर्चित फिल्म रही है। इस फिल्म के टीजर, ट्रेलर, गाने से लेकर विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी की केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आई। वहीं, बॉक्स ऑफिस पर ‘बैड न्यूज’ के पहले दिन की कमाई सामने आई है।

‘बैड न्यूज’ के पहले दिन की कमाई   

फिल्म ‘बैड न्यूज’ ने रिलीज के पहले दिन बॉक्स आॉफिस पर शानदार प्रदर्शन किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 8.50 करोड़ की कमाई की है। इस फिल्म को काफी लोगों ने पसंद किया वहीं कुछ लोगों को ये फिल्म पसंद नही आई। अब सभी का ध्यान इस बात पर है कि ‘बैड न्यूज’ अगले कुछ दिनों में कैसी कमाई करेगी।

‘बैड न्यूज’ पर कैटरीना ने दिया खास रिएक्शन 

विक्की कौशल की पत्नी कैटरीना कैफ ने भी फिल्म की शानदार रिलीज के बाद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया जिसमें उन्होंने पति विक्की की तारिफ करते हुए लिखा कि, ‘यह बहुत मजेदार था. पंजाबी लड़कों के साथ ब्रोमांस को एक नया अर्थ मिला। सहज टाइमिंग और केमिस्ट्री. विक्की आप हमेशा अपनी सहजता से मुझे हैरान करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ‘तौबा तौबा’ गाना साझा किया और लिखा, ‘शानदार परफॉर्मेंस, काफी मनोरंजक।’

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09)


ये भी पढ़ें: अरबों की माल किन कर रहीं संघर्ष, ‘मैं पति के घर में रहती हूं, स्ट्रगल कर रही हूं’- करीना कपूर 

किस ओटीटी पर देखी जा सकती है ‘बैड न्यूज’  

आनंद तिवारी की ‘बैड न्यूज’ की ओटीटी रिलीज को लेकर बातचीत शुरू हो गई है। निर्माताओं ने फिल्म के डिजिटल अधिकार लोकप्रिय OTT प्लेटफॉर्म अमेज़ॅन प्राइम वीडियो को बेच दिया हैं। जिससे यह साफ हो गया है कि, ‘बैड न्यूज’ ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर भी रिलीज़ होगी। बता दें, करीब दो महीने बाद सितंबर में ‘बैड न्यूज’ ओटीटी पर आ सकती है। हालांकि, फिल्म की स्टार कास्ट या मेकर्स की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें