Sunday, November 3, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeराजनीतिअग्निवीर को लेकर Brijendra Singh फिर केंद्र सरकार को घेरा, कहा- फौज...

अग्निवीर को लेकर Brijendra Singh फिर केंद्र सरकार को घेरा, कहा- फौज को कमजोर करने वाली योजना

जींदः पूर्व सांसद एवं कांग्रेस नेता Brijendra Singh ने कहा कि केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना गलत है। जिस तरह का खाका तैयार किया गया है, उससे लगता है कि सरकार यह योजना इसलिए लाई है ताकि पेंशन न देनी पड़े। बेरोजगारी बढ़ रही है, ऐसे में भर्ती कम नहीं होगी बल्कि आप सेना को अधूरा स्वरूप दे रहे हैं, जिसके परिणाम आने वाले दिनों में खतरनाक साबित होंगे। यह योजना सेना को कमजोर करने की योजना है।

जेजेपी गठबंधन पर भी रखी अपनी बात

पूर्व सांसद एवं कांग्रेस नेता बृजेंद्र सिंह बृहस्पतिवार को गांव घसो खुर्द में कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों से मुलाकात करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के भाजपा के साथ जाना गलती थी वाले बयान पर पूर्व सांसद ने कहा कि अब कुछ भी कहते रहो, अब इन बातों का कोई मतलब नहीं है। जेजेपी ने भाजपा से जो गठबंधन तोड़ा है, वह किसी मुद्दे पर नहीं तोड़ा है। भाजपा ने शायद सोचा होगा कि कांग्रेस के बढ़ते रुझान को कम करने के लिए इस गठबंधन को तोड़कर कांग्रेस के वोटों को प्रभावित करने का काम कर सकते हैं।

इस बार विधानसभा चुनाव में मुकाबला कांग्रेस व भाजपा के बीच होगा। जेजेपी, इनेलो समेत कोई भी पार्टी मुख्यधारा में नजर नहीं आ रही है। गृहमंत्री अमित शाह के कांग्रेस द्वारा मुसलमानों को ओबीसी आरक्षण दिए जाने के बयान पर पूर्व सांसद ने कहा कि हरियाणा में हिंदू-मुस्लिम का मुद्दा कब आया, लेकिन भाजपा इसे लाना चाहती है। लोकसभा चुनाव में भी काफी प्रयास किया गया। यही अब हरियाणा में करने की कोशिश की जा रही है। मेरा मानना ​​है कि हरियाणा के लोग इस तरह की भाषा, भड़काऊ बातों को समझते हैं। हमारे समाज का आधार भाईचारे पर आधारित है।

यह भी पढ़ेंः-गोंडा रेल हादसे के बाद कई ट्रेन रद्द, रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

हरियाणा में फेल हो गया डबल इंजन

भाजपा जाति-धर्म के नाम पर लोगों को बांटने की कोशिश कर रही है। प्रदेश में तीसरी बार डबल इंजन की सरकार के सीएम नायब सिंह सैनी के बयान पर बृजेंद्र सिंह ने कहा कि डबल इंजन को भूल जाइए, इस बार बड़ा इंजन ढीला पड़ गया है और वह भी दूसरों के पहियों पर चल रहा है। हरियाणा में जो इंजन था, वह खत्म हो गया है। यहां ट्रेनें नहीं चलेंगी। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के जेल जाने के बाद वजन कम होने पर पूर्व गृहमंत्री द्वारा दिए गए बयान पर पूर्व सांसद ने कहा कि पता नहीं अनिल विज किस तरह के बेतुके बयान देते रहते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें