Muslim Reservation, चडीगढ़ः हरियाणा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने मंगलवार कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। शाह तीखा हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस ने कर्नाटक में पिछड़े वर्ग से आरक्षण छीनकर मुसलमानों को दे दिया। हरियाणा में सत्ता में आने पर वह यहां भी ऐसा ही करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा पिछड़े वर्ग के खिलाफ रही है। 1957 में ओबीसी आरक्षण के लिए काका कालेलकर आयोग बना था, लेकिन कांग्रेस ने वर्षों तक इसे लागू नहीं किया। 1980 में इंदिरा गांधी ने मंडल आयोग को ठंडे बस्ते में डाल दिया।
Amit Shah ने ओबीसी के लिए कामों को गिनाया
1990 में जब इसे पेश किया गया तो राजीव गांधी ने दो घंटे 43 मिनट का भाषण देकर ओबीसी आरक्षण का विरोध किया। अमित शाह ने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी ने खुद पूरे देश को बताया कि उनकी सरकार दलितों, गरीबों और पिछड़ों की सरकार है। अमित शाह ने कहा, भाजपा ने देश को पहला सशक्त पिछड़ा वर्ग का प्रधानमंत्री दिया है। केंद्र में 71 में से 27 मंत्री पिछड़े वर्ग से हैं। गृह मंत्री ने ओबीसी समुदाय के लिए प्रधानमंत्री के कामों को गिनाया और कहा कि उन्होंने विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में उनके लिए आरक्षण सुनिश्चित किया।
उन्होंने कहा, “मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम हरियाणा में मुस्लिम आरक्षण की अनुमति नहीं देंगे।” उन्होंने कांग्रेस नेता और दो बार मुख्यमंत्री रह चुके भूपेंद्र हुड्डा को चुनौती देते हुए कहा, “मैं पाई-पाई का हिसाब लेकर आया हूं, आंकड़ों के साथ मैदान में आइए।”
ये भी पढ़ेंः- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष Jitu Patwari का मोबाइल हुआ हैक, पेगासस को लेकर कही ये बात
हरियाणा में अकेल चुनाव लड़ रही भाजपा
हरियाणा में अक्टूबर में चुनाव हो सकते हैं। भाजपा यहां अकेले चुनाव लड़ने जा रही है। उसकी नजर पिछड़े वर्ग को लुभाने पर है, जिनकी राज्य में 27 प्रतिशत हिस्सेदारी है। तीन सप्ताह से भी कम समय में अमित शाह का हरियाणा का यह दूसरा दौरा है। इससे पहले गृह मंत्री का स्वागत मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों ने किया।