Jaipur Anti-encroachment, जयपुरः जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) ने एक बार फिर शहर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है। जेडीए अभियान चलाकर जयपुर शहर की मुख्य सड़कों, सेक्टर सड़कों और अन्य सड़कों पर यातायात में बाधा बन रहे अस्थाई अतिक्रमणों को हटाएगा। जेडीए इसके लिए सोमवार 15 से 30 जुलाई तक अभियान चलाएगा। खास बात यह है कि जेडीए और निगम ने मिलकर पहले भी इस तरह के अभियान चालये हैं, लेकिन कार्रवाई का कुछ खास असर नहीं दिखा। कुछ ही दिन में अतिक्रमणकारी फिर से सड़क पर डेरा जमा लेते हैं।
कहां से कहां तक चलेगा अभियान
इससे आमजन को जाम से राहत नहीं मिल पाती। इसके लिए जेडीए और निगम प्रशासन को सख्त और ठोस कदम उठाने की जरूरत है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जेडीए 15 जुलाई को गोपालपुरा मोड़ से लेकर गुर्जर की थड़ी तक करीब 3 किलोमीटर की दूरी में अतिक्रमण हटाएगा। 16 जुलाई को मानसरोवर मेट्रो स्टेशन से अजमेर रोड पर श्याम नगर थाने से आगे तक करीब 4 किलोमीटर, 18 को जयपुरिया अस्पताल से एसएल मार्ग होते हुए दुर्गापुरा फ्लाईओवर तक करीब 2.9 किलोमीटर, 19 को वैशाली नगर में नेशनल हैंडलूम से लेकर नेशनल हैंडलूम के पीछे, नर्सरी सर्किल, गुप्ता स्टोर, वैशाली सर्किल से खातीपुरा तिराहा तक करीब 4 किलोमीटर, 20 को मालवीय नगर फ्लाईओवर से प्रधान मार्ग तक करीब 2.2 किलोमीटर, 22 को गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहे से 200 फीट बाइपास तक करीब 7.9 किलोमीटर तथा 23 को रामनिवास बाग से घाटगेट, आगरा रोड, घुनी से दिल्ली रोड, ईदगाह से ट्रांसपोर्ट नगर तक करीब 7 किलोमीटर तक अस्थाई अतिक्रमण हटाकर आमजन की राह आसान की जाएगी।
यह भी पढ़ेंः-Budget 2024: आम बजट में किसानों पर होगी धनवर्षा ! बढ़ेगी PM Kisan योजना की राशि
इसके अलावा 24 को सांगानेर सर्किल से चौरड़िया पेट्रोल पंप, मालपुरा गेट, सवाई माधोपुर टूटी पुलिया तक करीब 5 किमी, 25 को झारखंड महादेव तिराहा से खातीपुरा तिराहा होते हुए लाटा सर्किल होते हुए क्वींस रोड तक करीब 4 किमी, 29 को एसएमएस अस्पताल से नारायण सिंह सर्किल, त्रिमूर्ति सर्किल, जेके लोन से बांगड़ अस्पताल तक करीब 3 किमी तथा 30 को गोपालपुरा बाइपास से रामबाग तक करीब 4.5 किमी तक अस्थाई अतिक्रमण हटाए जाएंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)