Wednesday, December 25, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डपुणे हिट एंड रन मामलाः नाबालिग आरोपित की मां गिरफ्तार, पूछताछ जारी

पुणे हिट एंड रन मामलाः नाबालिग आरोपित की मां गिरफ्तार, पूछताछ जारी

मुंबईः पुणे हिट एंड रन मामले में शनिवार सुबह पुलिस ने नाबालिग आरोपी की मां को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, पहले से बाल सुधार गृह भेजे जा चुके नाबालिग आरोपी से पुलिस आज सुबह से ही पूछताछ कर रही है। पूछताछ के दौरान नाबालिग आरोपी की मां को भी मौके पर मौजूद रखा गया है।

दुर्घटना में दो युवकों की हुई थी मौत

पुणे पुलिस आरोपी की मां को भी कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक, 19 मई को पुणे में नाबालिग आरोपी ने नशे में बिना नंबर प्लेट की पोर्श कार चलाते हुए एक बाइक को टक्कर मार दी थी। इस घटना में बाइक सवार अनीश दुदिया और अश्विनी कोस्टा की मौत हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।

आरोपी की मां गिरफ्तार

कोर्ट ने नाबालिग आरोपी को 5 जून तक बाल सुधार गृह भेज दिया। इसके बाद पुलिस ने नाबालिग आरोपी के पिता और दादा को आरोपी का ब्लड सैंपल बदलने और ड्राइवर को पूरा मामला अपने ऊपर लेने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। दोनों फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।

यह भी पढ़ेंः-पोर्श हादसा: 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए नाबालिग आरोपी के पिता व दादा

नाबालिग आरोपी का ब्लड सैंपल बदलने के मामले में सासून अस्पताल के डॉक्टरों ने तीन लोगों के ब्लड सैंपल लिए थे। एक आरोपी की मां ने ब्लड सैंपल बदलने के लिए अपना ब्लड सैंपल दे दिया था। इस मामले में आज आरोपी की मां को गिरफ्तार कर लिया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें