Monday, December 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeराजस्थानदुखद! पानी के टैंक में गिरे मासूम को बचाने कुदीं बहन-मां, डूबने...

दुखद! पानी के टैंक में गिरे मासूम को बचाने कुदीं बहन-मां, डूबने से तीनों की मौत

Nagaur :कुचेरा थाना क्षेत्र के खजवाना गांव में बहन के साथ खेलते समय ढाई साल का मासूम बच्चा घर में बने टैंक (पानी की टंकी) में गिर गया। उसे बचाने के लिए उसकी सात साल की बहन टैंक में कूद गई। दोनों बच्चे डूब गए तो मां भी टैंक में कूद गई। डूबने से तीनों की मौत हो गई। डीएसपी अरविंद कुमार ने बताया कि खजवाना गांव में शुक्रवार दोपहर ट्रक चालक रिछपाल जाट के घर में यह घटना हुई।

बच्चों को बचाने के लिए पानी में कूदी मां

घटना के समय घर में रिछपाल की पत्नी सुमित्रा (31), 7 साल की बेटी ईशा और ढाई साल का बेटा यश थे। दोपहर के समय सुमित्रा घरेलू काम में व्यस्त थी। इस दौरान दोनों बच्चे घर के आंगन में खेल रहे थे। वहां एक टैंक बना हुआ था, जिसका ढक्कन खुला था। खेलते समय यश दौड़ते हुए टैंक में गिर गया। भाई को बचाने के प्रयास में ईशा भी पानी में गिर गई। आवाज सुनकर सुमित्रा मौके पर पहुंची और वह दोनों बच्चों को बचाने के लिए टैंक में कूद गई।

पुलिस ने शवों को निकाला बाहर

डूबने से तीनों की मौत हो गई। रिछपाल की मां सुबह मनरेगा में काम करने गई थी। जब वापस लौटी तो दरवाजा खुला था। उसने पुत्रवधू व बच्चों को आवाज लगाई लेकिन कोई नहीं आया। मां ने घर में तलाश की लेकिन कोई नहीं मिला। इसके बाद टंकी के पास चप्पलें बिखरी देखी तो उसे शक हुआ। उसने टंकी में देखा तो पुत्रवधू व दोनों बच्चों के शव पड़े थे। मां चीखती हुई बाहर भागी। पड़ोसी मौके पर आए। उन्होंने कुचेरा थाना पुलिस को घटना की सूचना दी। डूबने की सूचना मिलने पर एएसपी नेमीचंद खारिया व डीएसपी अरविंद कुमार चौधरी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकाला और कुचेरा सीएचसी पहुंचाया।

यह भी पढ़ेंः-Lok Sabha Elections 2024: मतदाताओं को जागरूक करने में ये राज्य रहा अव्वल

पुलिस ने मृतका के मायके पक्ष को सूचना दी। डीएसपी अरविंद कुमार ने बताया कि मायके पक्ष के लोगों की मौजूदगी में तीनों का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया। इस संबंध में मृतका के भाई खींव निवासी हरेंद्र जाट ने रिपोर्ट दी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। शनिवार सुबह तीनों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। सुमित्रा के पति रिछपाल और ससुर रामचंद्र कंकवाड़ा ट्रक चालक हैं। शुक्रवार सुबह दोनों काम पर निकले थे। पुलिस का कहना है कि घटना के पीछे कोई विवाद जैसी स्थिति नहीं मिली है। हालांकि, यह बात सामने आ रही है कि रिछपाल के दो भाई शंकर और महेंद्र की भी डूबने से मौत हुई है। महेंद्र खेत में पानी लगाते समय भूस्खलन में डूब गया। जबकि शंकर की भी डूबने से मौत हो गई थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें