Anant-Radhika Wedding: मशहूर बिजनेसमैन व एशिया के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के बेटे अनंत अंबानी शादी के बंधन में बंध गए हैं। अनंत अंबानी ( Radhika Merchant) ने शुक्रवार यानी 12 जुलाई 2024 को अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट ( Radhika Merchant) के साथ सात फेरे लिए।
इस शादी समारोह में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड और राजनीति से लेकर खेल जगत की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं। अनंत-राधिका की शादी का फंक्शन करीब 7 महीने तक चला। यह मेगा वेडिंग भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में चर्चा का विषय रही। फिर चाहे अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग इवेंट्स हों या फिर उनकी शादी।
Anant-Radhika Wedding: करोड़ों की लग्जरी कार में पहुंचे अनंत
अनंत-राधिका की इस भव्य शादी को सालों तक याद रखा जाएगा। दूल्हा बने अनंत अंबानी करोड़ों रुपए की लग्जरी कार में शादी स्थल पर पहुंचे। दूल्हे के रूप में अनंत बेहद हैंडसम लग रहे थे। उन्होंने अपने वेडिंग लुक से वंतारा को फिर से प्रमोट किया। जबकि अंबानी परिवार की नई बहू राधिका मर्चेंट अपने ब्राइडल लुक में बेहद खूबसूरत दिखीं। उनका अंदाज किसी अप्सरा से कम नहीं था। राधिका ने अबू जानी और संदीप खोसला के गुजराती स्टाइल घाघरा में रॉयल एंट्री की। जितनी चर्चा में उनका वेडिंग आउटफिट रहा, उतनी ही खूबसूरत वे अपने फेयरवेल आउटफिट में भी दिखीं।
14 जुलाई तक चलेगा शादी का जश्न
शादी में अंबानी परिवार का हर सदस्य रॉयल लुक में नजर आया। अनंत-राधिका की शादी का ये जश्न 14 जुलाई तक चलेगा। 13 जुलाई को कपल के लिए शुभ आशीर्वाद समारोह आयोजित किया जाएगा। जबकि 14 जुलाई को ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा। अब शादी से दुल्हन की पहली झलक सामने आ गई है। इस मेगा वेडिंग की अब तस्वीरें सामने आई हैं…
View this post on Instagram
ये भी पढ़ेंः-Sonakshi-Zaheer Wedding: सोनाक्षी सिन्हा की शादी में भावुक हुईं रेखा, अब Video आया सामने
Anant-Radhika की शादी में लगा सितारों का जमघट
भारत के सबसे अमीर आदमी और 121 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के 11वें सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी आखिर कर शादी कर ली है। सगाई से लेकर शादी तक करीब 7 महीने तक यह शादी समारोह चला और शुक्रवार को मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) के जियो कन्वेंशन सेंटर में अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट शादी के बंधन में बंध गए। इस शाही शादी में पूरा बॉलीवुड मौजूद रहा।
View this post on Instagram
बॉलीवुड सितारों की बात करें, तो अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा, निक जोनास, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह,आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, कैटरीना कैफ, शाहिद कपूर और राम चरण समेत कई अन्य दिग्गज सितारे शादी में शामिल हुए।