MP Weather Update: मध्यप्रदेश में इन दिनों तेज गर्मी का दौर जारी है। प्रदेश नौपता की शुरूआत से ही भीषण गर्मी और लू की मार झेल रहा है। नौतपा के सातवें दिन यानि शुक्रवार को भी भीषण गर्मी और लू का असर देखा गया। छतरपुर के बिजावर में तापमान सबसे ज्यादा 47.1 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, शिवपुरी में 47 डिग्री और निवाड़ी के पृथ्वीपुर में 46.7 डिग्री तापमान रहा। जबकि 11 शहरों में पारा 45 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया। आज शनिवार को ग्वालियर-दतिया समेत 16 जिलों में लू की चेतावनी भी जारी की गई है। जबकि कुछ जिलों में आंधी और बूंदाबांदी की संभावना है।
इन जिलों में पारा 45 के पार
बता दें, इससे पहले शुक्रवार को खजुराहो, दतिया, सिंगरौली, नौगांव, सीधी, ग्वालियर और सतना सबसे ज्यादा गर्म रहा। खजुराहो में 46.5 डिग्री, दतिया में 46.4 डिग्री, सिंगरौली में 46.3 डिग्री, नौगांव में 46 डिग्री, सीधी में 45.8 डिग्री, ग्वालियर में 45.7 डिग्री और सतना में पारा 45.2 डिग्री दर्ज किया गया। इन जिलों में लू का भी कहर देखा गया। प्रदेश में सिर्फ पचमढ़ी सबसे ठंडा रहा। यहां पारा 36.6 डिग्री दर्ज किया गया।
ये भी पढ़ें: चुनाव से पहले ही भाग रहे कांग्रेसी, CM मोहन यादव का विपक्ष पर कसा तंज
मौसम विभाग ने दी जानकारी बता दें, मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 30 मई को केरल में मानसून ने दस्तक दे दी है। मध्यप्रदेश में 15 से 20 जून के बीच मानसून की एंट्री हो सकती है। हालांकि, अभी प्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम सक्रिय है, जबकि ट्रफ लाइन गुजर रही है। इसकी वजह से शुक्रवार को कई जिलों में गर्मी का असर रहा वहीं शनिवार को कई जिलों में गरज-चमक और आंधी का असर रहेगा इसके साथ ही प्रदेश के कुछ इलाकों में गर्म हवाएं भी चलेंगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)