Thursday, December 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडChardham Yatra 2024: 23 दिनों में 6 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने...

Chardham Yatra 2024: 23 दिनों में 6 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए दर्शन , यात्रियों की हर संभव मदद में जुटा प्रशासन

Chardham Yatra 2024: केदारनाथ धाम यात्रा ने 23 दिन में छह लाख श्रद्धालुओं का आंकड़ा पार कर लिया है। इन दिनों औसतन 20 हजार के करीब श्रद्धालु प्रतिदिन बाबा केदारनाथ के दर्शन कर रहे हैं। वहीं देश-विदेश से केदारनाथ धाम पहुंचने वाले भक्तों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास में जुटा है। खास तौर पर पैदल यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं के इलाज को लेकर रोजाना निरीक्षण, समीक्षा और एक्शन हो रहे हैं।

यात्रा मार्ग पर कड़ी सुरक्षा

बता दें, पैदल यात्रा मार्ग पर यात्री, घोड़े-खच्चर, डंडी-कंडी, पिट्ठू और दुकानों का संचालन तारतम्यता के साथ करवाना जिला प्रशासन की सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है। ऐसे में पैदल यात्रा मार्ग पर समन्वय एवं तारतम्य स्थापित करने के लिए मार्ग को आठ पड़ावों में बांटा गया है साथ ही सभी पड़ावों पर सेक्टर अधिकारी और विभिन्न सुरक्षा बल नियमित तौर पर तैनात हैं।

पिछले सालों में डेंजर जोन में हुई दुर्घटनाओं को देखते हुए इस साल खास ध्यान दिया जा रहा है। आपदा की दृष्टि से बेहद संवेदनशील केदार घाटी में अवैध दुकानों और अतिक्रमण के चलते कोई दुर्घटना न हो, इसके लिए गुप्तकाशी से लेकर फाटा, रामपुर, सीतापुर, सोनप्रयाग, गौरीकुंड और पैदल मार्ग पर अतिक्रमण एवं दुकानों को हटाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के चलते अब तक लगभग 42 अवैध दुकानें हटाई जा चुकी हैं। वहीं केदारनाथ धाम पहुंच रहे श्रद्धालु जिला प्रशासन के इस प्रयास की सराहना कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: फेसबुक पर दोस्ती, फिर गैंगरेप कर बनाई वीडियो, पुलिस ने दोनों आरोपियों को धर दबोचा 

यात्रा के दौरान 2659 श्रद्धालुओं को मिला इलाज 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एचसीएस मर्तोलिया ने जानकारी देते हुए बताया कि, केदारनाथ यात्रा में शनिवार को OPD के माध्यम से 2659 तीर्थ यात्रियों का उपचार किया गया, जिसमें 2113 पुरुष एवं 546 महिलाएं शामिल हैं। बता दें, अब तक OPD और इमरजेंसी के माध्यम से 54,607 श्रद्धालुओं का इलाज किया गया है, जिसमें 41,726 पुरुष, 12,881 महिलाएं शामिल हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें