Thursday, December 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलIND VS ZIM 1st T20: अभिषेक- जुरेल और रियान ने किया भारत...

IND VS ZIM 1st T20: अभिषेक- जुरेल और रियान ने किया भारत के लिए डेब्यू, IPL में उड़ा चुके हैं गर्दा

 IND VS ZIM 1st T20,नई दिल्ली: भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला टी20 मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है। विश्व विजेता बनने के बाद शुभमन गिल की अगुआई वाली भारतीय टीम अपनी पहली सीरीज खेलने उतरी है। जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले मैच में टॉस जीतकर शुभमन गिल ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

इस मैच में भारत की तरफ से आईपीएल में धमाल बचाने वाले युवा बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma), दाएं हाथ के बल्लेबाज रियान पराग ( Riyan Parag ) और विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel ) ने डेब्यू किया है। ये तीनों ही खिलाड़ी भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का एक साथ आगाज कर रहे हैं। अब उनके पास जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत की तरफ से खेलते हुए अपने डेब्यू मैच में अपने बल्ले से धमाल मचाने का सुनहरा मौका होगा।

IPL में शानदार प्रदर्शन का मिला इनाम

दरअसल अभिषेक शर्मा आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में शामिल थे, उन्होंने अपने धमाकेदार प्रदर्शन से सनराइजर्स हैदराबाद को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। इस आईपीएल में अभिषेक ने 16 मैचों में 3 अर्धशतकों की मदद से 484 रन बनाए थे। इस शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें भारतीय टीम में जगह मिली है। अब उन्होंने 6 जुलाई 2024 को जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना अंतरराष्ट्रीय टी20 डेब्यू किया है।

ये भी पढ़ेंः-IND vs ZIM: शुभमन गिल के साथ अभिषेक शर्मा करेंगे पारी का आगाज,मैच से पहले हो गया कन्फर्म

अभिषेक ने युवराज सिंह से सीखी क्रिकेट की बारीकियां

गौरतलब है कि अभिषेक शर्मा ने युवराज सिंह से ट्रेनिंग ली आईपीएल 2024 से पहले उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह के साथ समय बिताया। इस दौरान युवराज ने अभिषेक को क्रिकेट की बारीकियां सिखाईं और उन्हें तूफानी बल्लेबाज बनने में मदद की। इसका नतीजा आईपीएल में देखने को मिला, जहां अभिषेक ने धमाकेदार बल्लेबाजी की और सबसे तेज अर्धशतक जड़ा।

India vs Zimbabwe playing – 11

भारत : शुभमन गिल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, आवेश खान, मुकेश कुमार, खलील अहमद, रवि बिश्नोई

जिम्बाब्वे : सिकंदर रजा (कप्तान), तदीवानाशे मारुमानी, इनोसेंट काया, ब्रायन बेनेट, जॉनथन कैंपबेल, क्लाइव मडांडे (विकेट कीपर), डायोन मायर्स, वेस्ली मधेवेरे, ल्यूक जोंगवे, तेंदई चतारा, ब्लेसिंग मुजारबानी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें