Wednesday, January 1, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडHaridwar: करंट लगने से हुई गाय की मौत, बिजली विभाग पर लापरवाही...

Haridwar: करंट लगने से हुई गाय की मौत, बिजली विभाग पर लापरवाही के आरोप

Haridwar: नंदीशाला पंतदीप मैदान में भूमिगत विद्युत लाइन के ट्रांसफार्मर से दो दिन पहले एक गाभिन गाय की करंट लगने से मौत हो गई थी। जिसके बाद गौ सेवकों ने बिजली विभाग पर लापरवाही करने का आरोप लगाते हुए Haridwar कोतवाली में तहरीर दी है।

बिजली विभाग पर लापरवाही के आरोप 

बता दें, इस घटना के बाद गौ सेवक अनिकेत गिरि ने नगर कोतवाली हरिद्वार में तहरीर देकर बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। गौ सेवकों का कहना है कि, भूमिगत विद्युत लाइन की ठीक से अर्थिंग नहीं होने के कारण करंट फैल रहा है, जिससे किसी व्यक्ति की भी मौत हो सकती है। इसके अलावा ट्रांसफर को भी कवर नहीं किया गया है।

ये भी पढ़ें: Lucknow: छात्रा पर एसिड फेंकने वाला शोहदा पुलिस मुठभेड़ में घायल

Haridwar: खुले पड़े बिजली के खंभे 

पिछले दिनों ऐसी ही दो घटनाओं में हरकी पैड़ी के निकट सुभाषघाट पर भूमिगत बिजली लाइन की चपेट में आने से दो गौवंश की मौत हो गई थी। इसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान ने विभाग को लाइनों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे, लेकिन अब भी अनेक स्थानों पर विद्युत बाक्स खुले पड़े हैं, जो आने वाले समय में कांवड़ मेले में भीड़भाड़ में दुर्घटना का कारण बन सकते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें