Sunday, December 29, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशLucknow: छात्रा पर एसिड फेंकने वाला शोहदा पुलिस मुठभेड़ में घायल

Lucknow: छात्रा पर एसिड फेंकने वाला शोहदा पुलिस मुठभेड़ में घायल

लखनऊः राजधानी लखनऊ के चौक स्थित लोहिया पार्क के पास बुधवार सुबह एक बदमाश ने छात्रा पर तेजाब फेंक दिया। छात्रा को बचाने के प्रयास में उसकी चचेरी बहन भी चपेट में आ गई। दोनों गंभीर रूप से झुलस गईं। घटना के बाद हमलावर पैदल ही भाग निकला। दोनों को किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के प्लास्टिक सर्जरी वार्ड में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई है। वहीं, देर रात गुलाला घाट के पास पुलिस मुठभेड़ के बाद लखीमपुर खीरी निवासी आरोपी अभिषेक वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उसके दाहिने पैर में गोली लगी है। डीसीपी पश्चिम दुर्गेश कुमार ने बताया कि पूछताछ में घटना की वजह स्पष्ट होगी। चौक में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर की 20 वर्षीय बेटी बुधवार सुबह साढ़े सात बजे लोहिया पार्क के पास अपनी चचेरी बहन से मिलने गई थी। लखीमपुर निवासी चचेरा भाई एमबीबीएस का छात्र है। वह ई-रिक्शा से पार्क पहुंची थी। जैसे ही वह ई-रिक्शा से उतरकर अपने भाई के आने का इंतजार करने लगी, तभी एक मनचला आया और उस पर फब्तियां कसने लगा।

जब युवती को मनचला परेशान कर रहा था तभी उसका भाई भी आ गया। उसने छेड़छाड़ करने वाले को डांटा, तो वह वहां से जाने लगा। कुछ दूर जाने के बाद वह तेजी से वापस आया और तेजाब फेंक दिया। इससे दोनों झुलस गए। डीसीपी पश्चिम दुर्गेश कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। हमलावर की तलाश में तीन टीमें लगाई गई हैं।

यह भी पढ़ेंः-Lucknow News: युवती पर फेंका ज्वलनशील पदार्थ, बहन को बचाने के चक्कर में झुलसा भाई

चौक चौराहे की तरफ भागा, फुटेज मिली

पुलिस ने मामले की सीसीटीवी फुटेज खंगाली। जिसमें हमलावर चेहरे पर नकाब लगाए पैदल आता दिख रहा है। वह शुरू से ही युवती का पीछा करते हुए वहां पहुंचा था। तेजाब फेंकने के बाद वह पैदल ही चौकी चौराहे की तरफ भागा। फिर गलियों से होते हुए चला गया। कुछ देर तक तो आसपास के लोग भी समझ नहीं पाए कि क्या हुआ है। जब तक पता चलता, आरोपी भाग चुका था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें