Wednesday, January 15, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीदिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल मामले में CBI को भेजा नोटिस, 17 जुलाई...

दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल मामले में CBI को भेजा नोटिस, 17 जुलाई को होगी अगली सुनवाई

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ( Delhi High Court) ने शुक्रवार को शराब घोटाले (Liquor scam) से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की ओर से दायर जमानत याचिका पर सीबीआई को नोटिस जारी किया। जस्टिस नीना बंसल कृष्णा की बेंच ने सीबीआई से जवाब दाखिल करने को कहा है। मामले की अगली सुनवाई 17 जुलाई तय की गई है।

हाईकोर्ट ने केजरीवाल को लगाई फटकार

सुनवाई के दौरान सीबीआई का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील ने हाईकोर्ट में जमानत याचिका दाखिल करने पर आपत्ति जताई। उन्हों    ने कहा कि सीएम केजरीवाल को जमानत के लिए पहले निचली अदालत का दरवाजा खटखटाना चाहिए था। हालांकि, बेंच ने कहा कि इस दलील पर बाद में विचार किया जाएगा। बेंच ने इस बीच सीबीआई से जवाब दाखिल करने को कहा है। इससे पहले, सीएम केजरीवाल की जमानत याचिका बुधवार को तत्काल सुनवाई के लिए कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश (एसीजे) मनमोहन की अध्यक्षता वाली बेंच के समक्ष पेश की गई थी।

ये भी पढ़ेंः-Hathras Stampede: SIT ने शासन को सौंपी जांच रिपोर्ट, अब तक 6 ग‍िरफ्तार

12 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे केजरीवाल

एसीजे ने आश्वासन दिया था कि उनकी जमानत याचिका पर 5 जुलाई (शुक्रवार) को सुनवाई होगी। भ्रष्टाचार मामले में सीएम केजरीवाल (Arvind Kejriwal) फिलहाल 12 जुलाई (14 दिन) तक न्यायिक हिरासत में हैं। उन्होंने सीबीआई द्वारा उनकी गिरफ्तारी और उसके बाद एजेंसी द्वारा हिरासत की वैधता पर सवाल उठाए थे। 26 जून को सीएम केजरीवाल को सीबीआई ने गिरफ्तार कर राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था। इसके बाद उन्हें पूछताछ के लिए तीन दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया गया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें