Hathras Stampede: हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़, अब तक 50 की मौत, हॉस्पिटल के बाहर बिखरी पड़ी लाशें

760
hathras-satsang-tragedy

Hathras Stampede, हाथरस : उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर आ रही है। यहां मंगलवार को सत्संग के दौरान मची भगदड़ में दर्जनों लोगों की मौत हो गई है। अब तक 50 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। यह आंकड़ा अभी बढ़ सकता है। वहीं, सीएम योगी ने भी हादसे का संज्ञान लिया है। अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं

Hathras Stampede: 50 लोगों की मौत की पुष्टि

मिली जानकारी के मुताबिक, हाथरस जिले के सिकंदराराऊ कस्बे के फुलेराई गांव में भोले बाबा का सत्संग चल रहा था। बताया जाता है कि सत्संग खत्म होने के बाद जैसे ही भीड़ यहां से जाने लगी तभी भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में महिलाएं और बच्चे बुरी तरह कुचले गए। इस दौरान मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे में कई अब तक 50 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 100 से ज्यादा घायल बताए जा रहे है।

ये भी पढ़ेंः-West Bengal : बंगाल में सरेआम महिला की बेरहमी से पिटाई, पीड़िता ने उठाया खौफनाक कदम

अस्पताल के बाहर बिखरी पड़ी लाशें

सीएमओ के मुताबिक, 27 शव पोस्टमार्टम के लिए लाए गए हैं। भगदड़ (Hathras Stampede) में मरने वालों में महिलाओं की संख्या सबसे ज्यादा है। 27 में से 23 महिलाएओं को शव जबकि 3 बच्‍चे हैं और एक पुरुष शामिल है। घटना के बाद से ही हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है। सूचना मिलने के बाद प्रशासनिक अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं। इसे सरकार नारायण विश्व हरि भोले बाबा का सत्संग बताया जा रहा है।

Hathras Stampede: सीएम योगी ने जताया दुख, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

दूसरी ओर, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस की घटना का संज्ञान लिया है। सीएम ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। सीएम ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं और घायलों के समुचित इलाज के निर्देश भी दिए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)