Wednesday, December 25, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यDehradun : मतगणना को लेकर तैयारी पूरी, त्रिस्तरीय सुरक्षा में होगी वोटों...

Dehradun : मतगणना को लेकर तैयारी पूरी, त्रिस्तरीय सुरक्षा में होगी वोटों की गिनती

Dehradun : लोकसभा चुनाव की मतगणना के लिए निर्वाचन आयोग ने सभी तैयारी पूरी कर ली है। वहीं मतदाताओं को भी बेसब्री से EVM खुलने का इंतजार है। हालांकि, ये तो मतगणना के बाद ही पता चलेगा कि किसके हाथ बाजी लगी और किसे मायूसी मिली। बता दें, चार जून को सुबह आठ बजे से ही मतगणना शुरु होगी। इसके लिए उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर 91 काउंटिंग हॉल बनाए गए हैं।

मतगणना के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम  

बता दें, EVM के मतों की गणना के लिए 884 टेबल लगाई गई हैं जबकि डाक मतपत्रों की गिनती के लिए 218 टेबल लगाई गई है। ईवीएम और डाक मतों की गणना एक साथ होगी। इसके लिए अलग-अलग कक्षों में व्यवस्था की गई है। साथ ही मतगणना को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, बता दें, इस दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स और CRPF के जवान भी मौजूद रहेंगे।

ये भी पढ़ें: ट्रोलिंग से निपटने के लिए उर्वशी रौतेला ने दिया ये मंत्र 

जानकारी देते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने बताया कि, मतगणना स्थल की सुरक्षा तीन गुना ज्यादा बढ़ा दी गई है। साथ ही जगह-जगह पर CRPF के जवान भी तैनात किए गये है। साथ ही उन्होंने बताया कि, निर्वाचन आयोग की कोशिश है कि, दोपहर एक से दो बजे तक परिणाम घोषित कर दिए जाएं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)    

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें