Sunday, December 29, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeराजनीतिभरोसे लायक नहीं चुनाव आयोग... जयराम रमेश के बयान पर BJP का...

भरोसे लायक नहीं चुनाव आयोग… जयराम रमेश के बयान पर BJP का तीखा हमला

नई दिल्लीः मतदान संपन्न होने के बाद कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाए हैं, जिस पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पलटवार किया है। कांग्रेस पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने रविवार को चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे, जिसके जवाब में सोमवार को भाजपा की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आई है।

जयराम रमेश ने कही थी ये बात

जयराम रमेश ने कहा है कि चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है, उसे तटस्थ रहने की जरूरत है। यह एक संवैधानिक संस्था है, हम इसका सम्मान करते हैं क्योंकि इसकी गरिमा है। लोग सिर्फ पार्टियों और उम्मीदवारों पर ही नहीं बल्कि चुनाव आयोग पर भी नजर रख रहे हैं। लेकिन जिस तरह से चुनाव आयोग ने अब तक काम किया है, हम उस पर भरोसा नहीं कर सकते।

ये भी पढ़ेंः- नतीजों से पहले आचार्य सत्येंद्र दास ने कर दी भविष्यवाणी ! बोले- तीसरी बार बनेगा इतिहास

भाजपा की तीखी प्रतिक्रिया

झारखंड भाजपा के प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने आज (सोमवार) कांग्रेस नेता जयराम रमेश पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस के मन में देश की किसी भी संवैधानिक संस्था के प्रति बहुत कम सम्मान है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जानती है कि 2024 के चुनाव में वह बहुत बड़ी हार की ओर बढ़ रही है। इसलिए अब यह कहानी गढ़ने की कोशिश की जा रही है कि कुछ गलत हुआ है और हेराफेरी हुई है।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे मंगलवार यानी 4 जून को घोषित किए जाएंगे। नतीजों से पहले आए एग्जिट पोल में एक बार फिर एनडीए सत्ता में प्रचंड जीत के साथ सरकार बनाने जा रही है। इस बीच नतीजे आने से पहले श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी ने भविष्यवाणी की है। आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि मैंने भविष्यवाणी की है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे और 4 जून को इस बात पर भी मुहर लग जाएगी कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बन रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें