Saturday, December 21, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलINDW vs SAW: हरमनप्रीत ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली बनी पहली...

INDW vs SAW: हरमनप्रीत ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली बनी पहली महिला कप्तान, मैच में बने कई बड़े रिकॉर्ड

INDW vs SAW, चेन्नईः एम चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम को 10 विकेट से रौंद दिया।इस मैच में भारत की दाएं हाथ की ऑफ स्पिनर स्नेह राणा (Sneh Rana) ने शानदार गेंदबाजी की और 10 विकेट चटकाए। स्नेह राणा को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला है। हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की अगुआई में हुए इस मैच में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी 6 विकेट पर 603 रन बनाकर घोषित की।

इस दौरान सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने 205 रनों की रिकॉर्ड तोड़ पारी खेली। दाएं हाथ की आक्रामक बल्लेबाज शेफाली ने यह पारी सिर्फ 197 गेंदों पर खेली। एक अन्य अनुभवी भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने भी इस दौरान 161 गेंदों पर 149 रन बनाए। भारत के विशाल स्कोर के जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम सिर्फ 266 रनों पर ऑलआउट हो गई।

INDW vs SAW: मैच में बने कई बड़े रिकॉर्ड

भारत की ओर से स्नेह राणा (Sneh Rana) ने चेन्नई की पिच पर शानदार गेंदबाजी की और 77 रन देकर 8 विकेट चटकाए। इसके बाद भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को फॉलोऑन के लिए मजबूर किया और उसे 373 रनों पर समेट दिया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से कप्तान लॉरा वोल्वार्ड्ट ने 122 रनों की पारी खेली। उनके अलावा सुने लुस ने भी 109 रन बनाए।indw-vs-saw-sneh-rana

हालांकि, दक्षिण अफ्रीका का निचला क्रम कुछ खास नहीं कर पाया। भारत की स्नेह राणा ने इस पारी में भी दक्षिण अफ्रीका की दो बल्लेबाजों को आउट किया। दक्षिण अफ्रीका की पारी के आउट होने के बाद भारत को जीत के लिए महज 37 रनों का लक्ष्य मिला था। भारतीय टीम ने बिना किसी नुकसान के ये लक्ष्य हासिल करके मैच जीत लिया।

स्नेह राणा ने इस मैच में 188 रन देकर कुल 10 विकेट लिए। स्नेह राणा ऐसी केवल दूसरी भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं, जिन्होंने एक मैच में 10 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। इससे पहले टीम इंडिया की पूर्व कप्तान झूलन गोस्वामी ने 2006 में टॉन्टन टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 78 रन देकर 10 विकेट लिए थे। इससे पहले नीतू डेविड ने 1995 में जमशेदपुर में इंग्लैंड की दूसरी पारी में 53 रन देकर 8 विकेट लिए थे, जबकि एश्ले गार्डनर ने पिछले साल एशेज टेस्ट की चौथी पारी में 66 रन देकर 8 विकेट लिए थे।

ये भी पढ़ेंः-‘T20 वर्ल्ड कप ‘ के साथ बारबडोस में ही बुरी तरह से फंसी टीम इंडिया, वतन वापसी हुई मुश्किल !

INDW vs SAW: हरमनप्रीत ने रचा इतिहास

ये भारतीय महिला टीम के लिए लगातार तीसरी टेस्ट जीत है। भारतीय टीम ने इससे पहले दिसंबर 2023 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को हराया था। भारत के अलावा केवल ऑस्ट्रेलिया की टीम ने ही महिला क्रिकेट में लगातार टेस्ट जीतने की हैट्रिक बनाने का रिकॉर्ड बनाया हुआ है। भारत ने ये तीनों मैच हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में जीते हैं। वे ऐसा करने वाली पहली महिला कप्तान हैं। हरमनप्रीत अब भारत की सबसे सफल टेस्ट कप्तान के मामले में मिताली राज की बराबरी कर चुकी हैं। मिताली राज ने भी बतौर कप्तान तीन टेस्ट जीते थे।

इस जीत के साथ ही भारतीय टीम का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा मल्टी फॉर्मेट सीरीज में अजेय क्रम जारी है। दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम इस समय भारतीय दौरे पर है, जहां उनको तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी 0-3 से मात मिल चुकी है। अब दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज शुरू होगी। सीरीज के तीनों मैच चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाएंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें