Wednesday, January 15, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमप्रेम विवाह करने पर युवक को समाज ने किया बहिष्कृत, साथ में...

प्रेम विवाह करने पर युवक को समाज ने किया बहिष्कृत, साथ में लगाया 3.50 लाख का जुर्माना

जोधपुरः शहर के समीप सुरपुरा घड़ाव की मेघवाल बस्ती में रहने वाले एक युवक ने 18 माह पूर्व प्रेम विवाह (Love marriage) किया था। यह बात समाज के लोगों को रास नहीं आई और परिवार पर साढ़े तीन लाख का जुर्माना लगाकर समाज से बहिष्कृत कर दिया। इतना ही नहीं पीड़ित के दो भाइयों पर पंचों के लोगों ने हमला कर दिया। दोनों घायल हो गए। अब पीड़ित की ओर से घड़ाव के पूर्व सरपंच बाबूलाल फौजी सहित आठ-दस लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है।

जुर्माना लगाकर किया बहिष्कृत

माता का थान पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। माता का थान पुलिस ने बताया कि सुरपुरा घड़ाव की मेघवाल बस्ती के दिनेश पुत्र मानाराम ने मामला दर्ज करवाया है। इसमें बताया कि उसने 18 माह पूर्व प्रेम विवाह किया था। इसी बात को लेकर उसके समाज के लोग रंजिश रखने लगे। 14 जून को समाज के पंचों जिसमें पूर्व घड़ाव सरपंच बाबूलाल फौजी, प्रेम पंवार, हरचंद सहित आठ-दस लोग शामिल थे, ने समाज के 16 गांवों के खेड़ावासियों को एकत्रित कर परिवार को बहिष्कृत करने की बात कही। 16 जून को परिवार को समाज की पंचायत के समक्ष बुलाया गया। पंचायत ने परिवार पर ढाई लाख रुपए का जुर्माना लगाते हुए समाज से बहिष्कार कर दिया और हुक्का पानी बंद कर दिया।

यह भी पढे़ंः-Spices Exports: मसालों के निर्यात में भारत ने तोड़ा रिकॉर्ड, विदेशों में लाल मिर्च का जलवा

जांच में जुटी पुलिस

उसी दिन रात 9 बजे परिवार के लोगों को फिर बुलाया गया और एक लाख रुपए जुर्माना भरने को कहा। पीड़ित ने यह रकम भरने से मना कर दिया। इसके बाद पंचायत के लोगों ने उसके साथ मौजूद उसके भाई रमेश और कमल किशोर पर हमला कर दिया। उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर बुरी तरह पीटा गया, इससे वे दोनों घायल हो गए। अब माता का थान पुलिस ने घड़ाव के पूर्व सरपंच बाबूलाल फौजी समेत आठ से दस लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। इस मामले में आगे की जांच की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें