Thursday, January 16, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशUP Weather Update: उत्तर प्रदेश में 26 जून से झमाझम बारिश के...

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में 26 जून से झमाझम बारिश के साथ मानसून देगा दस्तक

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में जल्द ही झमाझम बारिश के साथ मानसून दस्तक देने वाला है मौसम विभाग ने हाल ही में जिलेवार बारिश कि घोषणा कर दी है। बता दें, मौसस विभाग की नवीनतम रिसर्च के बाद सामने आया है कि, लखनऊ सहित प्रदेश में 26 जून से मौसम बदलेगा। माह के अंतिम चार दिनों से पहले मानसून की दस्तक देने की संभावनाएं हैं। हालांकि, अभी एक सप्ताह तक भीषण गर्मी का कहर जारी रहेगा।

मौसम विभाग ने दी जानकारी (UP Weather Update)

सोमवार को मौसम विभाग की रिसर्च में बताया गया है कि, सोमवार और मंगलवार को हीट वेव के कारण सबसे ज्यादा गरम मौसम से जनजीवन बदहाल रहेगा। इस दौरान सड़क पर निकलने वालों को हीट वेव झेलना पड़ेगा। बुधवार की रात से मौसम में थोड़ी सामान्य स्थिति होगी। साथ ही कुछ डिग्री तापमान कम होने और हवाओं के चलने से राहत मिलेगी।

यूपी के इन जिलों में होगी बारिश 

मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार 21 जून को यूपी में प्रयागराज, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, बस्ती, संतकबीरनगर, अकबरपुर और आजमगढ़ में बारिश होने की संभावना जताई गई है। 22 जून को यूपी में अयोध्या, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर, हरदोई, सीतापुर में बारिश की संभावना जताई जा रही है। 23 जून को चित्रकूट, बांदा फतेहपुर, झांसी और ललितपुर में, 24 जून को लखीमपुर, कन्नौज, शाहडजहांपुर, इटावा, मैनपुरी, एटा, बदायुं और बरेली, 25 जून को अलीगढ़, आगरा, मथुरा और बुलंदशहर में बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही गाजियाबाद, नोएडा, रामपुर, सहारनपुर और मुजफ्फरनगर में 26 जून को बारिश की संभावना जताई जा रही है।

ये भी पढ़ें: MP Weather Update: मध्यप्रदेश में देर से शुरू होगी बारिश! कहीं बारिश तो कहीं पारा 45 के पार

हीट वेव के शिकार हुए लोगों की संख्या बढ़ी

उत्तर प्रदेश में प्रचंड गर्मी के चलते लोगों के मौत की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। और बड़ी संख्या में लोगों के बीमार होने की सूचनाएं भी सामने आ रही है। इसमें ज्यादातर लोगों की मौत का कारण हीट वेव ही सामने आ रहा है। वहीं उप्र स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि, अगर किसी को सांस लेने में दिक्कत, चक्कर आना, खून की कमी, उल्टी होना, शरीर में दर्द बुखार जैसी समस्याएं हो रही है तो तुरंत डॉ. से संपर्क करें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें