Wednesday, January 15, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeट्रेंडिंगHrithik Roshan को डेट करने से सबा को हुआ भारी नुकसान, करियर...

Hrithik Roshan को डेट करने से सबा को हुआ भारी नुकसान, करियर खोने पर जताया दुख

Mumbai: सबा आजाद लंबे समय से बॉलीवुड एक्टर Hrithik Roshan को डेट कर रही हैं एक्ट्रेस सबा को अक्सर ऋतिक के साथ अलग-अलग इवेंट में स्पॉट किया जाता है। इसके अलावा दोनों के कई जगहों पर एक साथ स्पॉट भी किया गया है। साथ ही कपल ने सोशल मीडिया पर एक साथ कई फोटोज शेयर की है। वहीं अब सबा ने खुलासा करते हुए बताया है कि, ऋतिक को डेट करने के चलते उनको दो साल तक वॉइस ओवर का काम नहीं मिला। वहीं सबा ने इंस्टाग्राम पर कई स्टोरीज लगाते हुए उन डायरेक्टर्स पर भड़की जिन्होंने ये सोचकर उनको काम नहीं दिया कि वो पहले से ही एक बड़े स्टार को डेट कर रही हैं। भला उनको काम की क्या जरुरत।

डायरेक्टर्स पर भड़की सबा आजाद 

सबा ने कहा हम वाकई में अभी भी अंधेरे युग में रह रहे हैं? साथ ही सबा ने लिखा ‘अपने नैचुरल हैबिटाट में वापस, 2 साल से ज्यादा वक्त के बाद वॉइस रिकॉर्ड कर रही हूं! अगले पोस्ट में उन्होंने लिखा- ‘क्या हम वाकई में अभी भी अंधेरे युग में रह रहे हैं जहां हम मानते हैं कि, एक महिला के एक सफल पार्टनर के साथ रिश्ते में आने के बाद अब उसे अपनी मेज पर खाना रखने की जरूरत नहीं है?? या वो उसका किराया और बिल चुकाएं? या अपने काम पर गर्व करें और अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें?’सबा आगे लिखती हैं- ‘ये कैसी पुरातन धारणा है! तो मैंने बेसिकली एक पूरा करियर खो दिया जिसे मैं बिल्कुल प्यार करती थी और सराहती थी क्योंकि लोगों को लगता था कि, मुझे अब और काम करने की ज़रूरत नहीं है! ये दुख की बात है कि ये वन डाइमेंशनल पैटरियारकल और पिछड़ा माइंडसेट है। ‘

ये भी पढ़ें: International Yoga Day: योग दिवस सप्ताह का हुआ शुभारंभ, स्वस्थ रहने के लिए दिए गए टिप्स

ऋतिक संग रिश्ते पर कही ये बात 

सबा ने कहा कि, ‘जो लोग इस बारे में नहीं जानते हैं, उनके लिए जब दो मजबूत आजाद लोग एक साथ आते हैं, तो वो ऐसा करने के लिए अपनी पहचान या अपनी जिंदगी और करियर को नहीं छोड़ते हैं. वो अपनी इंडिविजुअल अपनी पहचान को बनाए रखते हैं आजादी और पावर को शेयर करते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें