Friday, December 20, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमविदेशी युवक ने Facebook पर दोस्ती कर युवती के खाते से उड़ाए...

विदेशी युवक ने Facebook पर दोस्ती कर युवती के खाते से उड़ाए 12 लाख, ऐसे बनाया शिकार

शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला की एक युवती को सोशल मीडिया साइट (Facebook) पर विदेशी युवक से दोस्ती करना महंगा पड़ गया। विदेशी युवक ने पहले युवती का भरोसा जीता और फिर भारत भ्रमण के दौरान महंगे उपहार देने का वादा कर कस्टम ड्यूटी चुकाने के नाम पर 12 लाख रुपये ठग लिए। ठगी के बाद युवती ने बालूगंज थाने में मामला दर्ज करवाया है। पीड़िता शिमला शहर में प्राइवेट नौकरी करती है।

पहले भी दे चुका था धोखा

मामले के अनुसार युवती की दोस्ती फेसबुक पर मारियो सुलिवन नामक विदेशी युवक से हुई थी। दोनों ने एक दूसरे को अपने व्हाट्सएप नंबर भी शेयर किए थे। युवती को बताया गया था कि वह भारत घूमने आ रहा है और उसके लिए कई महंगे उपहार लेकर आएगा। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह लगातार अपने फेसबुक मित्र से व्हाट्सएप पर बात कर रही थी। इसी साल 29 अप्रैल को फेसबुक मित्र ने उसे बताया कि वह दिल्ली एयरपोर्ट पर है और उसे मनी एक्सचेंज के लिए कुछ पैसों की जरूरत है। विदेशी फेसबुक मित्र ने उससे कहा कि भारत सरकार के नियमानुसार विदेशी मुद्रा को भारतीय मुद्रा में बदलना है, इसलिए मुझे पैसे जमा करवाने होंगे। जिसके बाद पीड़िता से अलग-अलग तरीकों से कुछ रकम ट्रांसफर कर ली गई।

यह भी पढ़ेंः-आंध्र प्रदेश में मंत्रियों के विभागों का हुआ बंटवारा, जानें किसे मिला कौन सा मंत्रालय

चेन बनाकर युवती से ठगी

आरोपियों ने पूरी चेन बनाकर युवती को ठगी का शिकार बनाया। युवती के पास दिल्ली से एक फर्जी कस्टम अधिकारी का फोन भी आया कि उसके नाम पर गिफ्ट आए हैं, जिन्हें पाने के लिए उसे कस्टम ड्यूटी देनी होगी। इस तरह युवती जालसाजों के जाल में फंसकर कुल 12 लाख रुपये गंवा बैठी। चौंकाने वाली बात यह रही कि युवती ने इस रकम का आधा हिस्सा परिचितों से उधार लिया था। पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि युवती की शिकायत पर बालूगंज थाने में आईपीसी की धारा 420 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है और कार्रवाई की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें