Saturday, December 28, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeटॉप न्यूज़बिहार में महागठबंधन के बीच सीट बंटवारे को लेकर बनी सहमति, कांग्रेस-RJD...

बिहार में महागठबंधन के बीच सीट बंटवारे को लेकर बनी सहमति, कांग्रेस-RJD को मिलेंगी इतनी सीटें

Lok Sabha Election 2024, पटनाः बिहार में महागठबंधन की सीट शेयरिंग का मामला अब सुलझता नजर आ रहा है। इस पर RJD, कांग्रेस और वाम दलों के बीच सहमति बन गई है। दिल्ली में राजद और कांग्रेस नेताओं के बीच लगातार बैठकें हो रही हैं, जिसके बाद अब मामला सुलझने की खबर है। महागठबंधन ने शुक्रवार को राजद कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है जिसमें घटक दलों के बीच सीट बंटवारे की घोषणा होने की संभावना है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजद नेता तेजस्वी यादव के अलावा महागठबंधन में शामिल अन्य घटक दलों के नेता भी मौजूद रहेंगे।

पूर्व सांसद पप्पू यादव पर फंसा पेंच

इधर, सूत्रों का कहना है कि महागठबंधन में शामिल कांग्रेस को आठ से नौ सीटें मिल सकती हैं, जबकि तीन वामपंथी दलों सीपीआई, सीपीआई (एमएल) और सीपीआई (एम) को दो से तीन सीटें मिल सकती हैं। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि राजद किसी भी हालत में पूर्णिया सीट कांग्रेस को नहीं देना चाहती है। जबकि पूर्व सांसद पप्पू यादव अब भी पूर्णिया छोड़ने को तैयार नहीं दिख रहे हैं।

ये भी पढ़ें..मेरे पास पैसा नहीं…वित्त मंत्री का चुनाव लड़ने से इनकार, विपक्षियों ने 400 पार के दावों पर उठाए सवाल

एनडीए पहले की कर चुकी है ऐलान

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने का गुरुवार को आखिरी दिन था। सीट बंटवारे की घोषणा से पहले ही राजद ने कई सीटों पर अपने उम्मीदवारों को सिंबल दे दिया है। उधर, एनडीए पहले ही सीट बंटवारे का ऐलान कर चुका है। एनडीए में शामिल एलजेपी (रामविलास) ने भी अपने कोटे की पांच में से तीन सीटें वैशाली, खगड़िया और समस्तीपुर को छोड़कर सभी सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें