Jyotiraditya Scindia: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शुक्रवार को शिवपुरी प्रवास के दौरान मातृ शक्ति सम्मेलन में शामिल हुए। एक निजी होटल में आयोजित इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने नारी शक्ति का सम्मान किया है। नारी शक्ति को आगे बढ़ाने के लिए कई योजनाएं शुरू की गई हैं, जिसका लाभ आज देश की हजारों महिलाएं उठा रही हैं।
सिंधिया ने कहा कि पहले महिलाएं चूल्हे पर रोटियां पकाती थीं, जिससे उनकी आंखें खराब हो जाती थीं, लेकिन केंद्र की मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के जरिए 10 करोड़ से ज्यादा परिवारों को गैस कनेक्शन दिया है। इसके अलावा 400 रुपये की सब्सिडी देकर गैस का बोझ भी कम किया गया है। सिंधिया ने कहा कि हमारी सरकार ने नारी शक्ति वंदन कानून के माध्यम से 33 प्रतिशत आरक्षण देने का काम किया है, जिससे अब महिलाओं को भी उचित प्रतिनिधित्व मिलेगा।
यह भी पढ़ें-कंजरडेरा में पकड़ी गई 5 हजार लीटर अवैध शराब, 12 पर केस दर्ज
मातृशक्ति के सम्मान की बात करते हुए सिंधिया ने कहा कि हमारी सरकार महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रही है। ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को आजीविका समूहों के माध्यम से जोड़कर उन्हें विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है ताकि महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें और अपने पैरों पर खड़ी हो सकें। कार्यक्रम में शिवपुरी जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष राजू बाथम, विभिन्न महिला जनप्रतिनिधि एवं अन्य लोग उपस्थित थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)