Friday, December 20, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशElvish Yadav को कोर्ट से बड़ी राहत, 5 दिन बाद मिली जमानत

Elvish Yadav को कोर्ट से बड़ी राहत, 5 दिन बाद मिली जमानत

ग्रेटर नोएडाः यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव (Elvish Yadav) को गौतमबुद्ध नगर जिला न्यायालय से जमानत मिल गई है। उन्हें 50-50 हजार रुपये के दो बेल बॉन्ड जमा करने का निर्देश दिया गया है। एल्विश यादव को 17 मार्च को जेल भेज दिया गया था। अगले दिन सोमवार को गौतमबुद्ध नगर कोर्ट में पेशी थी, लेकिन तीन दिन तक वकीलों की हड़ताल के कारण जमानत याचिका पर सुनवाई नहीं हो सकी।

पुलिस ने बढ़ा थी दी 6 धाराएं

गुरुवार को भी जिला न्यायालय में एल्विश यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई नहीं हो सकी। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि पुलिस ने धाराएं बढ़ा दीं। कोर्ट ने सुनवाई के लिए शुक्रवार का दिन तय किया था। जानकारी के मुताबिक, विनय के कहने पर राहुल नाम का युवक सांप और उसके जहर के साथ सपेरों की टोली के साथ बुकिंग पर रेव पार्टी में पहुंचता था। पुलिस ने मामले में एनडीपीएस की 6 धाराएं बढ़ा दी थीं। इनमें से दो धारा 27 और 27ए को कोर्ट पहले ही हटा चुका है। अब एनडीपीएस की चार धाराएं एल्विश पर केंद्रित होंगी।

ये भी पढ़ें..Veer Savarkar: रणदीप हुड्डा घर बेच कर बनाई फिल्म, परदे पर दिखा मेहनत का असर

गौरतलब है कि 17 मार्च को सेक्टर-20 थाना पुलिस ने सांप तस्करी मामले में एल्विश यादव को गिरफ्तार किया था। पुलिस के आला अधिकारियों ने मामले की जांच की थी। यह एफआईआर बीजेपी सांसद मेनका गांधी की संस्था पीपल फॉर एनिमल्स में पशु कल्याण अधिकारी के पद पर कार्यरत गौरव गुप्ता ने दर्ज कराई थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सेक्टर-49 इलाके में छापेमारी की।

पुलिस ने 9 जहरीले सांप किए थे बरामद

इस कार्रवाई के दौरान 5 आरोपियों को पकड़ा गया। पुलिस को मौके से 20 एमएम सांप का जहर और 9 जहरीले सांप मिले थे। उनमें 5 कोबरा, एक अजगर, दो दो सिर वाले सांप और एक चूहा सांप शामिल थे। आरोपियों ने पूछताछ में बताया था कि वे एल्विश यादव की पार्टी में सांप और जहर सप्लाई करते थे। इसके बाद सेक्टर-49 कोतवाली पुलिस ने एल्विश के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें