Thursday, January 9, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डJhansi: बहु को लाने से इंकार करने पर बेटे ने पिता को...

Jhansi: बहु को लाने से इंकार करने पर बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट

Jhansi: लहचूरा थाना क्षेत्र के गांव इटायल में बीते देर रात्रि पिता और बेटे के बीच बहु को लाने को लेकर विवाद हो गया। बहु को लाने से मना करने पर बेटे ने पिता के ऊपर लाठियों से वार कर दिया। आनन-फानन में घायल पिता को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये जहां इलाज के दौरान डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मामले की जांच में जुटी पुलिस  

जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरु कर दी। बताया जा रहा है कि, 65 वर्षीय बालकिशन पुत्र चिंते रात्रि में अपने घर पर था। तभी उसके छोटे बेटे मलथु उर्फ हरदयाल ने अपने पिता से अपनी पत्नी को पीहर से लाने की जिद की। इस पर पिता ने बहु को लाने से इंकार कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि आवेश में आकर बेटे ने अपने ही पिता के ऊपर लाठियों से ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया। इससे उसका पिता लहूलुहान होकर गिर पड़ा।

ये भी पढ़ें: Weather Update: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश ,ऑरेंज अलर्ट जारी 

मौके पर पहुंचे बालकिशन के बड़े बेटे जानकी प्रसाद ने बताया कि, वह मौके पर पहुंचा और पिता को लहूलुहान अवस्था में देख तत्काल वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं सूचना पर पहुंचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)  

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें