Tuesday, January 7, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeमनोरंजनAnanya Pandey: जयपुर की महारानी गायत्री देवी का किरदार निभाना चाहती हैं...

Ananya Pandey: जयपुर की महारानी गायत्री देवी का किरदार निभाना चाहती हैं अनन्या पांडे

Ananya Pandey: अभिनेत्री अनन्या पांडे पर्दे पर जयपुर की महारानी गायत्री देवी का किरदार निभाना चाहती हैं। यह पूछे जाने पर कि, अगर उन्हें ऑनस्क्रीन किसी फैशन आइकन का किरदार निभाना हो तो वह कौन होंगी? अनन्या ने कहा, “मुझे लगता है कि गायत्री देवी।”

भारत की सबसे खूबसूरत महारानी थी गायत्री देवी   

बता दें, दुनिया की सबसे स्टाइलिश शाही महिलाओं में से एक गायत्री देवी भारत की सबसे खूबसूरत महारानी में से एक थीं। बीमारी के कारण 2009 में 90 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया था। वहीं हिंदी सिनेमा में महज पांच साल में अनन्या ने बड़ी लीग में अपनी जगह बना ली है। उनके लिए स्टारडम का क्या मतलब है? उन्होंने कहा, “यह सच नहीं है। मैं अभी भी बहुत भूखी हूं और मुझे मीलों दूर जाना है।”अभिनेत्री ब्यूटी ब्रांड हाउस ऑफ लैक्मे की भी एंबेसडर हैं।

ये भी पढ़ें: यूपीः सपा ने प्रशासन की कार्यशैली पर उठाए सवाल, बताया तानाशाह

अपने फैशन के बारे में बताते हुए अनन्या ने कहा: “मैं वही कपड़े पहनती हूं जिसमें कंफर्टेबल महसूस करती हूं, इसलिए मैं हर समय सिर्फ अपने पाजामे में रहती हूं।” जब सुंदरता की बात आती है, तो वह नेचुरल रहना पसंद करती हैं, लेकिन जब बात उनके काम की आती है, तो वह प्रयोग करना पसंद करती हैं। साथ ही उन्होंने कहा, “यह सब स्वाभाविक है लेकिन मुझे लगता है कि मैं भाग्यशाली हूं, क्योंकि मुझे बहुत सारे प्रयोग करने का मौका मिलता है।”

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें