Lok Sabha Elections 2024: इस बार लोकसभा चुनाव में युवा मतदाताओं की संख्या 1.8 करोड़ है। भारत निर्वाचन आयोग के मुताबिक ये संख्या और बढ़ सकती है। चुनाव आयोग को 13.40 लाख युवाओं के फॉर्म मिले हैं जिनकी उम्र अभी 18 साल नहीं हुई है। लेकिन, मतदान के समय वह 18 साल के हो जायेंगे। चुनाव आयोग के मुताबिक इनमें से करीब 5 से 6 लाख युवाओं का नाम वोटर लिस्ट में जोड़ा जा सकता है।
EC ने युवा मतदाताओं का डेटा किया जारी
इस बार भारत निर्वाचन आयोग ने युवा मतदाताओं के आंकड़ों में 20 से 29 साल के मतदाताओं का डेटा भी जारी किया है। इनमें 19.74 करोड़ मतदाता शामिल हैं। इसके साथ ही चुनाव आयोग ने कहा है कि इस बार 18 से 19 साल की महिला मतदाताओं की संख्या 85.3 लाख है।
यह भी पढ़ें-महाराष्ट्र में 19 अप्रैल से 20 मई के बीच पांच चरणों में होगी वोटिंग, पढ़ें पूरी खबर
महिलाओं की संख्या बढ़ी
चुनाव आयोग का कहना है कि पिछले चुनाव की तुलना में इस बार महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ी है। अगर हम पुरुष और महिला मतदाताओं की तुलना करें तो पहले जहां प्रति 1,000 पुरुषों पर औसतन 928 महिला मतदाता थीं, वहीं 2024 में यह अनुपात बढ़ गया। अब महिला मतदाताओं की औसत संख्या एक हजार पुरुषों के मुकाबले 948 तक पहुंच गयी है।
दिलचस्प बात यह है कि देश के 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से ज्यादा है। आयोग ने कहा है कि मशहूर हस्तियों से भी कहा गया है कि वे युवाओं को यथासंभव प्रेरित करें और उन्हें आगे आकर लोकतंत्र के इस सबसे बड़े उत्सव में भाग लेने के लिए प्रेरित करें।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)