Friday, January 3, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeजम्मू कश्मीरउमर अब्दुल्ला बोले, 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' लागू होना चाहिए, जम्मू-कश्मीर से...

उमर अब्दुल्ला बोले, ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ लागू होना चाहिए, जम्मू-कश्मीर से करें इसकी शुरुआत

Omar Abdullah on One Nation One Election: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कहा कि ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ का विचार जम्मू-कश्मीर से लागू होना चाहिए। नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने श्रीनगर में पत्रकारों से बात की। पत्रकारों ने पूछा कि चुनाव आयोग शनिवार को तारीखों का ऐलान करने वाला है, क्या उन्हें चुनाव आयोग से कोई ‘उम्मीद’ है? जवाब में उन्होंने कहा, ”कोई उम्मीद नहीं है।”

10 साल से नहीं हुए जम्मू-कश्मीर में चुनाव

उमर अब्दुल्ला ने कहा, ”जम्मू-कश्मीर में करीब 10 साल से चुनाव नहीं हुए हैं। चुनाव आयोग को अपनी भूमिका निभानी चाहिए और लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने की घोषणा करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर आयोग के प्रमुख रहे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इसके पक्ष में सिफारिशें दी थीं। यदि इस विचार को जम्मू-कश्मीर में लागू नहीं किया जा सका तो यह विचार ही एक दिखावा साबित होगा।

यह भी पढ़ें-पश्चिम बंगाल में TMC को बड़ा झटका, अर्जुन सिंह और दिब्येंदु अधिकारी बीजेपी में शामिल

उम्मीदवारों के ऐलान पर क्या बोले अब्दुल्ला

पत्रकारों ने उनसे पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकर डिक्लेरेशन (पीएजीडी) के बारे में पूछा। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि वह PAGD के नहीं बल्कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के सदस्य हैं। उनसे पूछा गया था कि नेशनल कॉन्फ्रेंस लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कब करेगी। इस पर उन्होंने जवाब देते हुए तारीख बताने से इनकार कर दिया। हम जब चाहेंगे तब उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर देंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें