Tuesday, December 24, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशआज चित्रकूट घाट पर 'अध्यात्म का अनुभव परियोजना' का शिलान्यास करेंगे पीएम...

आज चित्रकूट घाट पर ‘अध्यात्म का अनुभव परियोजना’ का शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी

भोपाल: PM नरेंद्र मोदी आज (गुरुवार) सुबह 10 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चित्रकूट में स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के तहत “चित्रकूट घाट पर आध्यात्मिकता का अनुभव” परियोजना की आधारशिला रखेंगे। चित्रकूट के सुरेंद्र पाल मैदान में होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी होगा।

मोहन यादव करेंगे अध्यक्षता

जनसंपर्क अधिकारी राजेश सिंह ने बताया कि केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय की स्वदेश दर्शन योजना 2.0 के तहत चित्रकूट में अध्यात्म की विशेष अनुभूति के लिए मां मंदाकिनी नदी के घाटों का उन्नयन एवं विकास किया जाएगा। प्रधानमंत्री सुरेंद्र पाल मैदान उद्यमिता परिसर में आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल होकर इन कार्यों का भूमि पूजन करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे।

यह भी पढ़ेंः-बढ़ती सुरक्षा चिंताओं के बीच रूस दौरे पर पहुंचे IAEA आईएईए प्रमुख

18 कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन

इस अवसर पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी, संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी, सांसद गणेश सिंह, विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि स्वदेश दर्शन योजना 2.0 के अंतर्गत सतना जिले में 26 करोड़ 55 लाख रुपये की लागत के मां मंदाकिनी के घाटों के उन्नयन एवं विकास कार्य सहित कुल 139 करोड़ 29 लाख रुपये के 18 कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया जाएगा। इनमें 33 करोड़ 13 लाख रुपए की लागत के 14 विकास कार्यों का लोकार्पण और 106 करोड़ 16 लाख रुपए की लागत के चार कार्यों का शिलान्यास किया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें