Wednesday, December 25, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमशर्मसार ! दुष्कर्म के बाद 7 साल की मासूम की हत्या, शव...

शर्मसार ! दुष्कर्म के बाद 7 साल की मासूम की हत्या, शव को दफनाया

छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने सात साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म (rape) किया और उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसने शव को ले जाकर दफना दिया। पुलिस ने जब उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या की बात कबूल कर ली। पुलिस ने उसकी सूचना पर शव बरामद कर लिया है। पुलिस ने 12 घंटे के अंदर ही मामले की गुत्थी सुलझा ली। घटना मंगलवार को जुन्नारदेव थाना क्षेत्र में हुई।

घर में छिपा दिया शव

बुधवार को मामले का खुलासा करते हुए एसडीओपी कृष्ण कुमार अवस्थी ने बताया कि आरोपी सोनू (19) पुत्र दिनेश पंद्राम निवासी ग्राम धानाखेड़ा दो दिन पहले अपनी मौसी के यहां खैरवानी आया था। मंगलवार को बुआ खेत में गन्ना काटने गई थी। नाबालिग घर में अकेली थी। आरोपी ने उसे अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उस पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। इसके बाद वह बेहोश हो गई। उसने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। इस घटना से बचने के लिए उसने शव को घर में ही लकड़ी में छिपा दिया। शाम को जब नाबालिग के परिजन पहुंचे तो लड़की घर पर नहीं मिली। पड़ोसियों और रिश्तेदारों से भी पूछताछ की गई। इसके बाद भी कोई सुराग नहीं मिला। परिजनों ने नाबालिग की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया।

यह भी पढ़ेंः-पूर्व टीएमसी नेता तापस रॉय बीजेपी में शामिल, प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने किया स्वागत

पूछताछ में कबूल की हत्या की बात

पुलिस जांच करने घर पहुंची तो मामला संदिग्ध लगा। जब आरोपी से पूछा गया तो उसने कहा कि उसे नहीं पता कि वह कहां गई। इधर-उधर छिपकर खुद को बचाता रहा। रात में मौका पाकर आरोपी ने शव को श्मशान घाट में दफना दिया। पुलिस ने शक के आधार पर आरोपी से पूछताछ की तो उसने हत्या की बात कबूल कर ली। उनकी सूचना पर पुलिस ने शव बरामद कर लिया। एसपी मनीष खत्री के निर्देशन में टीम का गठन किया गया। टीम ने मामले का पटाक्षेप कर दिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें