Tuesday, January 14, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़बिलासपुर व रायगढ़ से भी चलेंगी Ayodhya Special Trains, सीएम ने की...

बिलासपुर व रायगढ़ से भी चलेंगी Ayodhya Special Trains, सीएम ने की घोषणा

CM gives green signal to Ayodhya special train: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन से श्री रामलला दर्शन योजना के तहत अयोध्या जाने वाली विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

850 राम भक्तों का जत्था जय श्री राम के नारे लगाते हुए ट्रेन से अयोध्या के लिए रवाना हुआ। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने आज सुबह 10.30 बजे रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 7 से श्री रामलला दर्शन के लिए विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस स्पेशल ट्रेन में रायपुर संभाग के सभी 5 जिलों के 850 श्रद्धालुओं को अयोध्या धाम के दर्शन कराए जाएंगे।

रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या जायेंगे: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि यह क्षण हमारे लिए गौरव का है कि छत्तीसगढ़ के लोग श्री रामलला के दर्शन के लिए जा रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारी सरकार बनने पर श्री राम लला दर्शन योजना का वादा किया था, जिसे पूरा करते हुए आज पहली ट्रेन छत्तीसगढ़ से अयोध्या के लिए रवाना हो गई है। आने वाले दिनों में रायपुर के अलावा बिलासपुर और रायगढ़ से भी अयोध्या के लिए ट्रेनें चलेंगी। श्री रामलला दर्शन योजना के तहत यह विशेष ट्रेन छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं को सप्ताह में एक बार अयोध्या धाम के दर्शन कराएगी। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में अयोध्या के साथ-साथ अन्य धार्मिक स्थलों की भी यात्राएं आयोजित की जाएंगी। छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है, जहां लोगों को सरकारी खर्चे पर श्री रामलला के दर्शन कराये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि मार्च महीने में वह पूरी कैबिनेट के साथ रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या जायेंगे।

यह भी पढ़ेंः-CG: बच्चों को कुपोषण से बचाएगा ‘मोदक’, आंगनबाड़ी केंद्रों में हो रहा वितरण

श्री राम के नारों से गूंज उठा स्टेशन

रायपुर रेलवे स्टेशन पर जैसे ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हरी झंडी दिखाकर अयोध्या धाम की ओर जाने वाली स्पेशल ट्रेन को रवाना किया। स्टेशन का पूरा माहौल जय श्री राम के नारों से गूंज उठा। यह गूंज ट्रेन छूटने के बाद काफी देर तक जारी रही। श्री रामलला दर्शन योजना के तहत भक्तों को पूरा पैकेज मिलेगा, जिसमें छत्तीसगढ़ से अयोध्या तक यात्रा व्यवस्था, वहां रहना, मंदिर दर्शन, नाश्ता और भोजन शामिल होगा। इस ट्रेन में टूर एस्कॉर्ट, सुरक्षाकर्मी और डॉक्टरों की एक टीम भी मौजूद रहेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें