Friday, January 10, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशRanchi: रेलयात्रियों को वेटिंग से मिलेगी राहत, टाटानगर से चलेगी तीसरी आस्था...

Ranchi: रेलयात्रियों को वेटिंग से मिलेगी राहत, टाटानगर से चलेगी तीसरी आस्था एक्सप्रेस

रांची (Ranchi) : टाटानगर से अयोध्या के लिए सोमवार को आस्था स्पेशल ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन तीसरी आस्था स्पेशल ट्रेन है। यात्रियों की भीड़ और लंबी वेटिंग को देखते हुए रेल प्रशासन ने यह अस्थायी व्यवस्था जारी करते हुए यात्रियों को राहत दी है। इस संबंध में रेलवे ने आदेश जारी कर दिया है।

22 कोच वाली यह ट्रेन टाटानगर से सुबह 11.50 बजे खुलेगी, जो चांडिल, पुरुलिया, बोकारो स्टील सिटी, राजाबेरा, गोमो, कोडरमा, गया, डेहरी ऑन सोन, सहसाराम, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, वाराणसी, जौनपुर से होकर गुजरेगी। यह सुबह 3.20 बजे अयोध्या धाम पहुंचेगी। वापसी डाउन ट्रेन 6 मार्च को सुबह 8 बजे अयोध्या से रवाना होगी। यह ट्रेन रात 11 बजे टाटानगर पहुंचेगी।

यह भी पढ़ेंः-देश के पांच राज्यों का दौरा करेंगे पीएम मोदी, करोड़ों की परियोजनाओं की देंगे सौगात

ये ट्रेनें हुईं रद्द

दक्षिण पूर्व रेलवे ने ट्रेन संख्या 18109 टाटानगर एनएससीबी इतवारी एक्सप्रेस का परिचालन 5 मार्च और ट्रेन संख्या 18110 एनएससीबी इतवारी टाटानगर एक्सप्रेस का परिचालन 7 मार्च को रद्द कर दिया है। रेलवे के इस फैसले से इन ट्रेनों से यात्रा करने वाले गरीब रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। दक्षिण पूर्व रेलवे ने यह जानकारी देते हुए बताया कि नागपुर मंडल में विकास कार्यों के चलते इन ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है। इसके साथ ही रेलवे ने टाटानगर से यशवन्तपुर तक चलने वाली ट्रेन संख्या 18111 यशवन्तपुर साप्ताहिक में अतिरिक्त कोच लगाने की जानकारी दी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें