Thursday, December 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशसीएम योगी ने प्रत्याशियों को दी बधाई, कहा-PM Modi का काशी से...

सीएम योगी ने प्रत्याशियों को दी बधाई, कहा-PM Modi का काशी से चुनाव लड़ना गर्व की बात

BJP Candidate List, लखनऊः लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने शनिवार को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) को तीसरी बार वाराणसी से लोकसभा उम्मीदवार बनाया गया है। जबकि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ के उम्मीदवार बनाया गया है। इस मौके पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पर खुशी जताते हुए प्रदेशवासियों की ओर से पीएम को बधाई दी है।

सीएम योगी ने ट्विट कर दी बधाई

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने पत्र में लिखा है कि यह काशी सहित पूरे प्रदेश के लिए गौरव की बात है। ‘मोदी की गारंटी’ पूरे देश में गूंजने वाली है। आपके सफल नेतृत्व में एनडीए की तीसरी बार ऐतिहासिक जीत तय है। हर हर महादेव।

इसके अलावा उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के लिए घोषित सभी उम्मीदवारों को भी बधाई दी। उन्होंने कहा है कि देशवासियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुशासन, समृद्धि और विकास को समर्पित ‘राष्ट्रीय नीति’ पर अटूट विश्वास है। आप सभी की जीत सुनिश्चित है। मंगलमय शुभकामनाएं।

ये भी पढ़ें..बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में पुराने चेहरों पर ही लगाया दांव, देखें पूरी लिस्ट

यूपी में कई नेताओं को किया गया दोबारा रिपीट

गौरतलब है कि बीजेपी ने यूपी में कई नेताओं को दोबारा रिपीट किया है और उनपर फिर से भरोसा जताते हुए टिकट दिया। इनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, साध्वी निरंजन ज्योति, एक्ट्रेस हेमा मालिनी, दिनेश लाल यादव निरहुआ, रवि किशन बड़ा चेहरा हैं जिन्हें फिर से टिकट दिया गया है।

स्मृति ईरानी ने 2019 में अमेठी से चुनाव लड़ा था और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को हराया था। इस बार भी उन्हें वहीं से टिकट दिया गया है। वहीं हेमा मालिनी को एक बार फिर मथुरा से टिकट दिया गया है। भोजपुरी सिनेमा का जाना-माना चेहरा दिनेश लाल निरहुआ आज़मगढ़ उपचुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे थे और उन्हें यहां से एक बार फिर टिकट दिया गया है। आज़मगढ़ समाजवादी पार्टी का गढ़ रहा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें