Saturday, January 18, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डLok Sabha Election 2024 : बीजेपी की पहली लिस्ट में एमपी की...

Lok Sabha Election 2024 : बीजेपी की पहली लिस्ट में एमपी की इन 24 सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार

Lok Sabha Election 2024, BJP candidate list, भोपालः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहली सूची जारी कर दी। इसमें कुल 195 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। जिसमें मध्य प्रदेश की 29 में से 24 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया गया है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को गुना सीट से टिकट दिया गया है, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को विदिशा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।

बीजेपी की लिस्ट में एमपी के 24 उम्मीदवार शामिल

शनिवार शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने पहली सूची में जारी 195 उम्मीदवारों के नाम का खुलासा किया। इनमें मध्य प्रदेश के 24 उम्मीदवार भी शामिल हैं। भोपाल सांसद साध्‍वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर समेत छह सांसदों के टिकट काट दिए गए हैं। बीजेपी ने पूर्व महापौर आलोक शर्मा को भोपाल से अपना उम्मीदवार बनाया है।

इसके अलावा गुना सांसद डॉ. केपी यादव का टिकट काटकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम की घोषणा की गई है. विदिशा से रमाकांत भार्गव का टिकट काटकर शिवराज सिंह चौहान को मैदान में उतारा गया है। इसके अलावा ग्वालियर से विवेक नारायण शेजवलकर, सागर से राजबहादुर सिंह और रतलाम से गुमान सिंह डामोर का टिकट रद्द कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें..सपा के बागी विधायक मनोज पांडे का अखिलेश पर साधा निशाना, कह डाली ये बात

जानें किसे कहां से मिला टिकट

भाजपा ने मुरैना से शिवमंगल सिंह तोमर, विदिशा से शिवराज सिंह चौहान, भोपाल से आलोक शर्मा, सागर से लता वानखेड़े, दमोह से राहुल लोधी, खजुराहो से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, सतना से गणेश सिंह, भिंड से संध्या राय, ग्वालियर से भारत सिंह कुशवाह, गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया, शहडोल से हिमाद्री सिंह, जबलपुर से आशीष दुबे, रीवा से जनार्दन मिश्रा, को टिकट दिया है।

वहीं, बैतूल से दुर्गादास उइके, मंडला से फग्गन सिंह कुलस्ते, नर्मदापुरम दर्शन सिंह चौधरी, टीकमगढ़ से डॉ. वीरेंद्र खटीक, सीधी से राजेश मिश्रा, राजगढ़ से रोड़मल नागर, देवास से महेंद्र सिंह सोलंकी, खंडवा से ज्ञानेश्वर पाटिल, मंदसौर से सुधीर गुप्ता, रतलाम से अनीता नागर सिंह चौहान, खरगौन से गजेन्द्र पटेल को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है।

इन सीटों पर बदले उम्मीदवार

भाजपा ने मुरैना, सीधी,जबलपुर, दमोह, नर्मदापुरम सीट से उम्मीदवार बदले हैं, क्योंकि मुरैना से पिछली बार सांसद बने नरेन्द्र सिंह तोमर फिलहाल मप्र विधानसभा के अध्यक्ष हैं। जबकि दमोह से प्रह्लाद सिंह पटेल, नर्मदापुरम उदय प्रताप सिंह, सीधी से रीति पाठक और जबलपुर से राकेश सिंह इस बार मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में निर्वाचित हुए हैं। इनमें प्रह्लाद सिंह पटेल, उदय प्रताप सिंह और राकेश सिंह राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं।

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में कुल 29 लोकसभा सीटें हैं, जिनमें से 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने एकतरफा जीत हासिल करते हुए 28 सीटें हासिल कीं। एकमात्र छिंदवाड़ा सीट कांग्रेस के खाते में गई। छिंदवाड़ा को कमलनाथ का गढ़ माना जाता है और उनके बेटे नकुलनाथ ने यहां से जीत हासिल की है। बीजेपी ने अब पहली सूची में 24 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं, जबकि पांच सीटों छिंदवाड़ा,बालाघाट, इंदौर, उज्जैन,धार पर अभी उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें